Police Arrest Two in Deadly Attack on Shopkeeper Over Payment Dispute जानलेवा हमले के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPolice Arrest Two in Deadly Attack on Shopkeeper Over Payment Dispute

जानलेवा हमले के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार

Shamli News - पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद के बाद दुकानदान विनीत शर्मा पर जानलेवा हमला हुआ। पुलिस ने दो आरोपियों सावन कश्यप और बादल कश्यप को गिरफ्तार किया है। घटना 11 मई को दिल्ली बस स्टैंड पर हुई थी। पुलिस अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 28 May 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
जानलेवा हमले के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार

सामान खरीदने के बाद पैसों के लेन देन को लेकर हुए विवाद में दुकानदान व उसके परिजनों पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। नगर के मौहल्ला रायजादगान निवासी विनीत शर्मा ने नगर के दिल्ली बस स्टैंड पर किरयाना की दुकान की हुई है। 11 मई की रात्रि विनीत शर्मा की दुकान पर दो युवकों ने आकर काजू का पैकेट लिया था। जिसके बाद रूपयों के लेन देन के ऊपर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। जो उस समय शंात हो गया था किन्तु बाद में युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुकानदार विनीत शर्मा, विवेक शर्मा, सूरज शर्मा व ऋतिक शर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया था।

मामले में सिद्धार्थ शर्मा की तरफ से तीन लोगों को नामजद करते हुए 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया था। डाक्टरी रिपोर्ट के बाद पुलिस ने विवेचना में मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 109(1) व 117(2) को बढाते हुए तीन और नाम बढा दिए थे। जिसके बाद मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सावन कश्यप व बादल कश्यप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि पुलिस फरार आरोपियों का तलाश कर रही है। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।