चौसाना मे छात्रायें रही सबसे आगे,बोर्ड परीक्षाओं मे शत-प्रतिशत रहा स्कूलो का रिजल्ट
Shamli News - चौसानाशनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद दसवीं-बाहरवीं की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। ज्योति बा फूले इण्टर कालेज चौसाना का हाई स्कूल ए

शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद दसवीं-बाहरवीं की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। ज्योति बा फूले इण्टर कालेज चौसाना का हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि हाई स्कूल एवं इंटर में छात्राओं ने छात्रों की अपेक्षा ज्यादा अंक प्राप्त करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। कक्षा 10 की छात्रा वैष्णवी चौधरी ने 92.16 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, श्रुति शर्मा ने 91.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए श्रीति ने 89.83 प्रतिशत अंक,अक्षिता ने 85.66 प्रतिशत अंक वह फातिमा ने 82.66 प्रतिशत अंक प्राप्त किए । वही इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग की छात्राओं में वंशिका ने 82.4 प्रतिशत कनक ने 82.4 प्रतिशत सलोनी 80.6 प्रतिश्त पायल 77 प्रतिशत एवं चांदनी ने 74 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरव सैनी ने छात्र-छात्राओं,शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई दी।
साथ ही गुरू गोविंद सिंह उच्चतर माध्यमिक स्कूल मे हाईस्कमल की छात्रा गजला प्रथम स्थान पर रही,जिसने 89.83 अंक प्राप्त किये। विधि गर्ग 88.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही। आनिया ने 85 प्रतिशत,संजना ने 84.5 प्रतिशत व सानिय ने 82.33 प्रतिशत अंक व नरगिस ने 78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा को दिखाया। प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने बोर्ड परीक्षाओं मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रों का बताई दी और उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाये दी।
ज्योति बा फूले इंटर कॉलेज-चौसाना इंटर
1. वंशिका-412 अंक ,82.40 प्रतिशत
2. कनक-412 ,82.40 प्रतिशत
हाईस्कूल
1.वैष्णवी चौधरी -553, 92.16 प्रतिशत
2. श्रुति शर्मा -548,91.33प्रतिशत
गुरू गोविंद सिंह उच्चतर माध्यमिक स्कूल,सुंन्दरनगर,चौसाना
1. गजाला-89.83 प्रतिशत
2. विधि गर्ग-88.67प्रतिशत
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।