जिले में दसवीं में 10813 और इंटर में 10302 परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण
Shamli News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में अच्छे परिणाम आए हैं। हाईस्कूल में 92.21% और इंटर में 87% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। सहारनपुर मंडल में शामली ने हाईस्कूल में...

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के जिले का प्रतिशत परिणाम बेहतर रहा है। हाईस्कूल में 10813 और इंटर में 10302 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल का रिजल्ट 92.21 प्रतिशत और इंटर का रिजल्ट 87 प्रतिशत रहा। डीआईओएस जेएस शाक्य ने बताया कि इस बार हाईस्कूल में 12265 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें 11726 परीक्षा में शामिल हुए और 10813 परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 92.21 प्रतिशत रहा। जबकि इंटरमीडिएट में 12124 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 11786 ने परीक्षा दी। इनमें से 10302 परीक्षार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। इंटर का परीक्षा परिणाम 87. प्रतिशत रहा। जबकि सहारनपुर मंडल में शामली ने हाईस्कूल में द्वितीय स्थान व इंटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश में हाईस्कूल में 22वें स्थान पर और इंटर में 10वें स्थान पर रहा है। डीआईओएस जेएस शाक्य ने बताया कि प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिला हाईस्कूल में 17वें स्थान पर और सहारनपुर 46वें स्थान पर रहा। इंटर में सहारनपुर जिला 20वें स्थान पर और मुजफ्फरनगर जिला 26वें स्थान पर रहा। इस तरह से मंडल में शामली हाईस्कूल में दूसरे व इंटर में प्रथम स्थान पर रहा है। डीआईओएस ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।