Young Man Allegedly Defrauds Friend of 1 5 Lakhs Promising Car कार दिलाने के नाम पर युवक से डेढ़ लाख की ठगी, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsYoung Man Allegedly Defrauds Friend of 1 5 Lakhs Promising Car

कार दिलाने के नाम पर युवक से डेढ़ लाख की ठगी

Shamli News - क्षेत्र के गांव पंजोखरा निवासी युवक ने अपने मित्र पर कार दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए ठगने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आरोपी ने पीड़ित से पैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 17 May 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
कार दिलाने के नाम पर युवक से डेढ़ लाख की ठगी

क्षेत्र के गांव पंजोखरा निवासी युवक ने अपने मित्र पर कार दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवक ने आरोपी के खिलाफ स्थानीय थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के गांव पंजोखरा निवासी मिंटू ने स्थानीय थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि लगभग दो वर्ष पहले उसकी दोस्ती जनपद गाजियाबाद निवासी एक युवक के साथ हुई थी। आरोप है कि उक्त युवक ने पीड़ित युवक को कार दिलाने का झांसा दिया और पीड़ित से डेढ़ लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ित के अनुसार आरोपी युवक ने 44500 रुपए अपने फोन पे के माध्यम से अपने बैंक खाते में जमा करा लिए थे।

और शेष रकम नगद ली थी। आरोप है कि उक्त युवक ने ना तो कार दिलाई और ना ही रुपए वापिस किए और अब आरोपी फोन भी रिसीव नहीं कर रहा है। पीड़ित ने आरोपी युवक के खिलाफ स्थानीय थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।