31 Students from Shrawasti Honored for Success in Hindustan Olympiad Exam हिन्दुस्तान ओलम्पियाड में श्रावस्ती के विजेता छात्र लखनऊ में सम्मानित, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti News31 Students from Shrawasti Honored for Success in Hindustan Olympiad Exam

हिन्दुस्तान ओलम्पियाड में श्रावस्ती के विजेता छात्र लखनऊ में सम्मानित

Shravasti News - श्रावस्ती के 31 छात्रों को हिन्दुस्तान ओलम्पियाड परीक्षा में सफलता पाने पर लखनऊ में सम्मानित किया गया। कुल 114 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें आरबी मेथड लर्निंग स्कूल के 15, आरसी पब्लिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSun, 30 March 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
हिन्दुस्तान ओलम्पियाड में श्रावस्ती के विजेता छात्र लखनऊ में सम्मानित

श्रावस्ती, संवाददाता। हिन्दुस्तान ओलम्पियाड परीक्षा में विजेता बने श्रावस्ती के 31 छात्रों को रविवार को लखनऊ में सम्मानित किया गया। श्रावस्ती से कुल 114 छात्र हिन्दुस्तान ओलम्पियाड परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से 31 छात्रों ने सफलता पाई है। हिन्दुस्तान की ओर से दिसम्बर महीने में हिन्दुस्तान ओलम्पियाड परीक्षा जिले के चार स्कूलों में आयोजित कराई गई थी। आरबी मेथड लर्निंग स्कूल, आरसी पब्लिक स्कूल, श्रीकृष्णा आदर्श इण्टर कालेज व कैम्पस मार्टियस एकेडमी के कक्षा एक से इण्टर तक के छात्रा छात्राएं ओलम्पियाड परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें आरबी मेथड लार्निंग स्कूल के 56, आरसी पब्लिक स्कूल के 41, श्रीकृष्णा आदर्श के 11 व कैम्पस एकेडमी के छह समेत कुल 114 छात्रों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया था। इसमें से आरबी मेथड के 15 छात्र, आरसी पब्लिक स्कूल के नौ छात्र व सात छात्रों को सफलता मिली। ओलम्पियाड में इन अच्छे फारमार्मर वाले छात्रों को रविवार को लखनऊ में सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।