DM Orders Raids on Unrecognized Madrasas in Jamunha and Bhhinga Tehsils बिना मान्यता के चल रहे 10 मदरसों को बंद कराया, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsDM Orders Raids on Unrecognized Madrasas in Jamunha and Bhhinga Tehsils

बिना मान्यता के चल रहे 10 मदरसों को बंद कराया

Shravasti News - जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बिना मान्यता के चल रहे मदरसों पर कार्रवाई के लिए एसडीएम के नेतृत्व में टीम गठित की। जमुनहा और भिनगा तहसील में छापेमारी के दौरान 10 मदरसों को सील किया गया क्योंकि उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSat, 26 April 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on
बिना मान्यता के चल रहे 10 मदरसों को बंद कराया

कार्रवाई - डीएम ने एसडीएम के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया

- जमुनहा और भिनगा तहसील में की गई छापेमारी, प्रबंधकों पर कार्रवाई का निर्देश

श्रावस्ती,संवाददाता। बिना मान्यता के चल रहे मदरसों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। जमुनहा और भिनगा तहसील में एक साथ छापेमारी की गई। इस दौरान बिना कागजात के चल रहे अवैध मदरसों को प्रशासन ने बंद करा दिया है। इसके साथ ही प्रबंध समितियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। दोनों तहसीलों में 10 मदरसों को सील कर दिया गया है।

शासन से मिले निर्देश के तहत जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने जिले भर में मदरसों की जांच के लिए एसडीएम के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने जमुनहा और भिनगा तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाले मदरसों की जांच की तो बड़ी संख्या में मदरसे मिले। जिसमें आधे से अधिक मदरसे बिना कागजात के मिले। जांच टीम ने मदरसों के संचालकों से मदरसा संचालन की प्रशासनिक अनुमति के कागजातों की मांग की। जिन लोगों ने वैध कागजात दिखाए उनकों नियमित रूप से संचालन के लिए कहा गया। लेकिन जो मदरसा संचालक कागजात नहीं दिखा सके उन्हें बंद करने का निर्देश दिया गया और मौके पर सील कर दिया गया। इसके साथ ही मदरसा संचालकों को कड़ी चेतावनी दी और बिना कागजात के मदरसा चलाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। छापेमारी टीम में उपजिलाधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

कागज न मिलने पर इन मदरसों को किया गया सील

बिना मान्यता के संचालित तहसील जमुनहा के ग्राम जमुनहा भवनियापुर में मदरसा जामिया अबुबकर अनवारूल कुरान, ग्राम श्रीनगर स्थित मदरसा अल जामइतुल अरबिया अहले सुन्नत उताउल उलूम तथा ग्राम फतेहपुर बनगई स्थित मदरसा अल जामइतुलहुदा गांधी ग्राम को सील कर दिया गया। इसी तरह से भिनगा तहसील के मदरसा दारूल उलूम गुलजारे मदारगढ़, मदरसा इमदादुल उलूम करमिया शाहपुर शिवदीन, मदरसा अरबिया गुलशन मुस्तफा सदाये रजा परसा डेहरिया, मदरसा अरबिया गौसिया शफीउल उलूम अशरफ नगर, मदरसा सिराजुल उलूम शाहपुर कला, मदरसा जामिया मसूदिया वारिमुल उलूम भंगहा बाजार तथा मदरसा अहल सुन्नत मदारूउल उलूम तालबघौड़ा को भी सील कर दिया गया। इन मदरसों के संचालकों के पास मान्यता के सम्बन्ध में कोई वैध कागजात नहीं मिला। इसलिए प्रशासन ने ताला लगा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।