International Buddhist Research Institute Launches Five-Day Program in Ikona संकल्प से होगी सर्वोत्तम लक्ष्य की प्राप्ति-डॉ. धर्मेन्द्र, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsInternational Buddhist Research Institute Launches Five-Day Program in Ikona

संकल्प से होगी सर्वोत्तम लक्ष्य की प्राप्ति-डॉ. धर्मेन्द्र

Shravasti News - अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ द्वारा शुक्रवार को जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना में पांच-दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि एसडीएम ओम प्रकाश और प्रमुख वक्ता डा धर्मेन्द्र गुप्त ने सम्यक्...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीFri, 9 May 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on
संकल्प से होगी सर्वोत्तम लक्ष्य की प्राप्ति-डॉ. धर्मेन्द्र

इकौना, संवाददाता। अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ के तत्त्वावधान में शुक्रवार को पांच-दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना में हुआ। प्रधानाचार्य राम बिहारी वाजपेई की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि इकौना एसडीएम ओम प्रकाश ने किया। मुख्यवक्ता के रूप में महामाया राजकीय महाविद्यालय इकौना के प्राचार्य मुख्य डा धर्मेन्द्र गुप्त कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जब-तक हम सम्यक् दृष्टि के साथ सम्यक् संकल्प नहीं लेंगे तब तक सर्वोत्तम लक्ष्य को नहीं प्राप्त कर सकते। इसलिए संकल्प ही सर्वोत्तम लक्ष्य प्राप्ति का जरिया है। उन्होंने कहा कि आज युद्ध के विपरीत परिस्थितियों में पूरे विश्व से यदि भारत के पक्ष में सकारात्मक प्रतिक्रिया आ रही है तो उसमें बुद्ध का इस देश में आविर्भूत होना बड़ा कारण है।

क्योंकि हम अन्तिम स्थिति में युद्ध का विकल्प स्वीकार करते हैं। वहीं एसडीएम ओम प्रकाश ने भगवान बुद्ध के मार्ग पर चलने के लिए लोगों का आह्वान किया। प्रधानाचार्य राम बिहारी वाजपेई ने कहा कि भगवान गुद्ध ने करुणा व मैत्री का संदेश पूरे विश्व को दिया है। इससे हमें भी सीख लेनी चाहिए और अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए। इस मौके पर भन्ते विमल तिस्स, राजेश यादव, राम बाबू यादव, हनुमान प्रसाद, दिनेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।