सड़क हादसों में पिता की मौत, पुत्र समेत तीन घायल
Shravasti News - हादसा -इलाज कराकर देर रात घर लौट रहे थे पिता पुत्र -पुलिस ने पंचनामा

हादसा -इलाज कराकर देर रात घर लौट रहे थे पिता पुत्र
-पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम भेजा
श्रावस्ती, संवाददाता टीम। दो अलग अलग सड़क हादसों में पिता की मौत हो गई। जबकि पुत्र समेत तीन लोग गंभीररूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंद्रावा के मजरा गुरुदास पुरवा निवासी राकेश कुमार (38) पुत्र राम किशुन की शनिवार को तबियत खराब थी। इस पर वह पुत्र अंकित कुमार (18) के साथ देर शाम को इकौना इलाज कराने गया था। चिकित्सक को दिखाने के बाद दवा लेकर पिता पुत्र दोनों वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान नेशनल हाइवे 730 पर पांडेपुरवा गांव के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता पुत्र दोनों गंभीररूप से घायल हो गए। लोगों की ओर से घायल पिता पुत्र को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गिलौला में भर्ती कराया गया। जहां पिता राकेश कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। अस्पताल पहुंची पुलिस ने रविवार सुबह पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अंकित का इलाज चल रहा है। इसी तरह हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इमलिया करनपुर के मजरा करनपुर निवासी सलीम उर्फ भगेलू (40) रविवार को पुत्र शाहिद (13) को अपने ई-रिक्शा पर बैठा कर इमलिया चौराहा जा रहा था। जैसे ही वह इमलिया पुल के पास पहुंचा तभी ई-रिक्शा नियंत्रण हो गया और पुलिया से टकरा पर पुलिस से नीचे खड्ड में गिर गया। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने घायल पिता पुत्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
हाइवे की पटरी पर मृत मिला युवक
इकौना। इकौना थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 730 की पटरी पर एक युवक का शव पड़ा पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के ग्राम जयचंदपुर कटघरा पांडेय पुरवा स्थित गौशाला के सामने रविवार सुबह अज्ञात युवक का शव पड़ा था। गौशाला के चौकीदार दिनेश तिवारी पुत्र सुरेंद्र तिवारी ने शव पड़ा देख पुलिस को सूचित किया। चौकीदार की सूचना पर पहुंची इकौना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पहचान कराई। काफी प्रयास के बाद भी पहचान नहीं हो सकी। इस पर पुलिस ने चौकीदार की तहरीर पर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अश्वी कुमार दूवे ने बताया कि मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेजा गया है। पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत सड़क हादसे में हुई है। हालाकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।