दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, 21 लोग घायल
Shravasti News - जमुनहा, श्रावस्ती में दो गांवों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हुई। इस घटना में 21 लोग घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर है और...

जमुनहा, श्रावस्ती, संवाददाता। दो अलग अलग गांवों में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में 21 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर रविवार देर शाम को दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। दोनों तरफ से चले लाठी डंडे में गुर्गा देवी पत्नी मैकू लाल, दिनेश पुत्र सुन्दर, सुरजीत पुत्र मोलहे, मनोहर पुत्र लोधे, विष्णु पुत्र लोधे, बजरंगी पुत्र मैकू लाल व दूसरे पक्ष से श्याम कला पत्नी नरेश, रागिनी पुत्री मनोहर, मीना पत्नी मनोहर, गीता देवी पत्नी राजकुमार समेत 10 लोग घायल हो गए।
मारपीट की सूचना पर मल्हीपुर थानाध्यक्ष आशीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी मल्हीपुर भिजवाया। जहां घायल गुर्गा देवी, विष्णु और श्याम कला की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया। इसी तरह भिनगा कोतवाली क्षेत्र के जगतापुर निवासी श्याम सुंदर वर्मा (38) से रविवार रात इकौना के अकबरपुर निवासी कबीर (19) व धरमनगर निवासी राजेंद्र (19) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर सोमवार सुबह दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। दोनों तरफ से लाठी डंडे चलने लगे। मारपीट में इन तीनों के अलावा एक पक्ष से अलखराम (40), रमेश (35), पवन (32), मनीराम (45), राजन (14), मुकेश वर्मा (25), मनीष (21) घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से जयलाल (50), राधेश्याम (30), कबीर व राजेंद्र घायल हो गए। सभी घायलों का संयुक्त जिला अस्पताल भिनगा में भर्ती कराया गया। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।