Ashbag Intercity Express Faces 6-8 Hours Delay Passengers Demand Refund इंटरसिटी आठ घंटे लेट, टिकट वापसी पर नहीं मिला एक भी पैसा, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsAshbag Intercity Express Faces 6-8 Hours Delay Passengers Demand Refund

इंटरसिटी आठ घंटे लेट, टिकट वापसी पर नहीं मिला एक भी पैसा

Siddhart-nagar News - बढ़नी पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 5:49 बजे, पहुंची 14:17 मिनट पर देरी से चल रही है। ऑनलाइन टिकट रद्द करने पर भी एक भी रुपया वापस नहीं मिलने से यात

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थWed, 28 May 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
इंटरसिटी आठ घंटे लेट, टिकट वापसी पर नहीं मिला एक भी पैसा

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। ऐशबाग इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से सोमवार से ही छह से आठ घंटे देरी से चल रही है। ऑनलाइन टिकट रद्द करने पर भी एक भी रुपया वापस नहीं मिलने से यात्रियों में रोष है। सोमवार को ऐशबाग इंटरसिटी एक्सप्रेस गोरखपुर से सुबह 3: 45 बजे चलने की बजाए लगभग छह घंटे की देरी से रवाना हुई। इसका खामियाजा उन यात्रियों को भुगतना पड़ा जो सुबह 5:51 बजे बढ़नी से ट्रेन पकड़ने वाले थे। इनमें मरीज दिखाने जा रहे लोग, व्यापारी और कोर्ट-कचहरी के काम से लखनऊ पहुंचने वाले लोग शामिल थे। मंगलवार को भी स्थिति बदतर रही।

यह ट्रेन बढ़नी पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 5:49 बजे की जगह दोपहर 14 बजकर 17 मिनट पर पहुंची। लखनऊ जिन्हें सुबह 10:50 पर पहुंचना था उन्हें शाम 18:53 मिनट पर पहुंचने का समय रेलवे के बेवसाइट पर दिखा रहा है। बढ़नी के वार्ड नंबर एक निवासी उजेर खान ने कहा कि स्टेशन पर घंटों इंतजार के बाद जब ट्रेन की इतनी देरी की खबर मिली तो कई यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट रद्द कर दिए। उसने भी अपना टिकट रद कर दिया पर उन्हें रिफंड के नाम पर एक भी पैसा नहीं मिला। पीड़ित यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से इस मनमानी पर जवाबदेही तय करने की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह की समस्याओं का स्थाई समाधान निकाला जाना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।