Barat Disrupted by Violence in Siddharthnagar 4 Injured in Brawl बारातियों से गाड़ी खड़ा करने को लेकर मारपीट, चार घायल, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsBarat Disrupted by Violence in Siddharthnagar 4 Injured in Brawl

बारातियों से गाड़ी खड़ा करने को लेकर मारपीट, चार घायल

Siddhart-nagar News - बारातियों से गाड़ी खड़ा करने को लेकर मारपीट, चार घायल पर गाड़ी खड़ा करने को लेकर स्थानीय लोगों से कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। बाराती पक्ष के घायल चार

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 3 March 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
बारातियों से गाड़ी खड़ा करने को लेकर मारपीट, चार घायल

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। भवानीगंज थाना क्षेत्र के रठैना गांव से एक युवक की बारात रविवार की शाम बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के सिसवा बरवार गांव गई हुई थी। वहां पर गाड़ी खड़ा करने को लेकर स्थानीय लोगों से कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। बाराती पक्ष के घायल चार लोगों में दो गंभीर हैं। उनका बस्ती में इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शादी संपन्न कराने के बाद विदाई करा दी।

रठैना गांव निवासी रामजी ने बताया कि मेरे बेटे की बारात बस्ती जिला के सोनहा थाना के सिसवा बरवार गांव निवासी प्रेम प्रकाश के यहां रविवार शाम को गई थी। पहुंचने पर गाड़ी खड़ा करने को लेकर बारातियों के साथ स्थानीय कुछ लोग कहासुनी करने के बाद मारने पीटने लगे। हमारे पक्ष के अमर पाठक (25) पुत्र विद्याधर पाठक निवासी भानपुररानी, अश्वनी कुमार (36) पुत्र राम दयाल, दिलीप (45) व राजेंद्र (40) पुत्र राम दयाल निवासी रठैना घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बेंवा सीएचसी पहुंचाया। अश्वनी व अमर की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने बस्ती जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। सोनहा थाना प्रभारी मोतीचंद ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शादी की प्रकिया संपन्न कराने के बाद देर रात विदाई करा दी थी। दूल्हा के पिता की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।