Car Overturns in Siddharthnagar Four Rescued After Accident Near Ban ganga River खड़ी कार में टक्कर मार पलटी कार, बाल-बाल बचे सवार, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsCar Overturns in Siddharthnagar Four Rescued After Accident Near Ban ganga River

खड़ी कार में टक्कर मार पलटी कार, बाल-बाल बचे सवार

Siddhart-nagar News - 10 एसआईडीडी 04: शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के झरुआ मोड़ पर पलटी काऱ से सवार लोगों को बाहर निकाला गया

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 11 April 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
खड़ी कार में टक्कर मार पलटी कार, बाल-बाल बचे सवार

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के बानगंगा नदी पुल के पास झरुआ मोड़ पर बुधवार की देर रात अनियंत्रित होकर एक कार पलट गई। आसपास के लोगों ने कार सवार चार लोगों को कार का दरवाजा तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला।

बुधवार को जिला मुख्यालय पर रहने वाले रूपेश सिंह मूल निवासी मरहठा कैम्पियरगंज अपने चार साथियों के साथ बढ़नी बाजार गए हुए थे। देर रात वापस आते समय टोल प्लाजा से आगे बढ़ते ही बानगंगा नदी के पास झरुआ मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर ढाबे पर खड़ी एक दूसरी कार को जोरदार टक्कर मारते हुए पलट गई। तेज आवाज सुनकर ढाबा पर बैठे लोग व राहगीर दौड़ पड़े। कड़ी मशक्कत कर लोगों ने कार का फाटक तोड़कर कार में सवार रूपेश सिंह के साथ ही अन्य तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। सभी को मामूली चोट आई। गनीमत रहा कि दूसरी खड़ी कार में घटना के समय कोई बैठा नहीं था। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के कपिसहवा गांव निवासी अब्दुल कलाम शोहरतगढ़ से लौटकर अपनी कार खड़ी कर ढाबा पर लोगों के साथ चाय पी रहे थे। घटना की सूचना पर डायल 112 पीआरवी जवानों की टीम भी पहुंच गई थी। प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने कहा कि तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। दोनों गाड़ी पुलिस कब्जे में सुरक्षित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।