ताल की जमीन पर बना मदरसा प्रशासन ने ध्वस्त कराया
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में भारत-नेपाल सीमा के करीब सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई की। नौगढ़ तहसील के बर्डपुर में एक ताल की जमीन पर अवैध मदरसा बनाया गया था, जिसे प्रशासन ने बुलडोजर से...

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा से पंद्रह किलोमीटर के अंदर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर किए गए निर्माण पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को जिले की नौगढ़ तहसील के बर्डपुर नंबर सात में ताल की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाया गया मदरसा प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया। शासन के निर्देश सीमा क्षेत्र में अवैध कब्जा कर बनाए गए धार्मिक स्थल, मदरसे आदि चिह्नित कर अभियान चलाकर उन्हें हटाया जा रहा है। इस क्रम में नौगढ़ तहसील के बर्डपुर नंबर सात में शुक्रवार को कार्रवाई की गई। यहां जुम्मन, रुआब अली ताल की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर मदरसे का संचालन कर रहे थे।
तहसील प्रशासन के लोग गुरुवार को ही अवैध मदरसे को हटाने पहुंचे थे, लेकिन कुछ लोगों के विरोध के कारण हटाया नहीं जा सका था। शुक्रवार को एक बार फिर तहसील प्रशासन की टीम पुलिस बल के साथ पहुंची और बुलडोजर से मदरसे को ध्वस्त करा दिया। डीएम डॉ. राजागणपति आर ने बताया कि ताल की जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से मदरसा बनाया गया था। उसे राजस्व टीम ने ढहा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।