Tragic Motorcycle Accident Claims Life of 15-Year-Old in Katihela Samay Mata सड़क दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान मौत, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsTragic Motorcycle Accident Claims Life of 15-Year-Old in Katihela Samay Mata

सड़क दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान मौत

Siddhart-nagar News - शोहरतगढ़ के कठेला समय माता थाना क्षेत्र के कोटिया दीगर गांव में 15 वर्षीय अमित जायसवाल की बाइक दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के छह दिन बाद परिवार में कोहराम मच गया। किशोर अपनी चचेरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थThu, 15 May 2025 06:17 AM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान मौत

शोहरतगढ़। कठेला समय माता थाना क्षेत्र के कोटिया दीगर गांव निवासी अमित जायसवाल (15) पुत्र मेवालाल की बाइक दुर्घटना के बाद उपचार के दौरान घटना के छह दिन बाद बुधवार को मौत हो गई है। मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद लोगों ने अंतिम संस्कार कर दिया। किशोर की चचेरी बहन की सात मई को शादी थी। आठ मई को बहन विदा हुई। विदाई के दौरान कुछ सामान छूट गया था। किशोर उसे लेकर देने गांव के बाहर गया था। इसी दौरान गांव के बगल बेलभरिया गांव के पास एक बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर अपनी बाइक किशोर के ऊपर चढ़ा दिया।

इससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया था। उपचार जिला मुख्यालय पर एक निजी अस्पताल में चल रहा था। छह दिन से अस्पताल में मृत्यु से जंग लड़ते हुए वह हार गया और उसकी सांसें थम गईं। कठेला समय माता थानाध्यक्ष शेष नाथ यादव ने बताया कि अज्ञात वाहन स्वामी के नाम से मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।