Villagers Protest Against Proposed Dam Construction in Siddharthnagar सकतपुर गांव में बांध निर्माण के विरोध में ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsVillagers Protest Against Proposed Dam Construction in Siddharthnagar

सकतपुर गांव में बांध निर्माण के विरोध में ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

Siddhart-nagar News - 27 एसआईडीडी 08: इटवा तहसील में मंगलवार को पहुंचकर सकतपुर के ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थWed, 28 May 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
सकतपुर गांव में बांध निर्माण के विरोध में ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

सिद्धार्थनगर, हिन्दुसतान टीम। इटवा तहसील क्षेत्र के सकतपुर गांव में प्रस्तावित बांध निर्माण के विरोध में ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। गांव के उत्तर दिशा में बूढ़ी राप्ती नदी और गांव के बीच बनाए जा रहे बांध के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों ने तहसील में पहुंचकर तहसीलदार को चार सूत्री ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने अविलम्ब बांध निर्माण कार्य रोकने की मांग की। ग्रामीणों का साफ कहना है कि बांध का निर्माण उनकी कृषि भूमि और आजीविका के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। उनका आरोप है कि जिस दिशा में बांध प्रस्तावित है वहां इसकी कोई जरूरत नहीं है।

बांध बनने की स्थिति में दर्जनों किसान परिवारों की उपजाऊ भूमि डूब क्षेत्र में आ जाएगी। इससे खेती-किसानी पर सीधा असर पड़ेगा। गांव के कंचन देवी, रमेश प्रजापति, मुरारी यादव, बेकाऊ, अशर्फी लाल वरुण और राम चरण सहित कई ग्रामीणों ने कहा कि बिना स्थानीय जनता की सहमति के यह योजना लागू की जा रही है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि बांध यदि आवश्यक है तो उसका स्थान पुनर्निर्धारित किया जाए ताकि गांव और खेतों को नुकसान न पहुंचे। ज्ञापन में ग्रामीणों ने प्रशासन से यह भी स्पष्ट किया कि यदि बांध का निर्माण जारी रहा तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। गांव वासियों ने प्रशासन से अपील की है कि प्रस्तावित स्थान पर बांध निर्माण को तत्काल प्रभाव से रोका जाए और विकल्प के तौर पर दूसरी दिशा में योजना तैयार की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।