singer died while singing bhajans death suspected to be due to heart attack चलो बुलावा आया है...भजन गाते समय गायक ने दम तोड़ा, हार्ट अटैक से मौत की आशंका, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़singer died while singing bhajans death suspected to be due to heart attack

चलो बुलावा आया है...भजन गाते समय गायक ने दम तोड़ा, हार्ट अटैक से मौत की आशंका

  • सहारनपुर में एक नवरात्रि कार्यक्रम में एक शख्स की भजन गाते समय मौत हो गई। उधर, जब श्रद्धालुओं ने हिलाकर देखा तो उसके हाथ-पैर ठंडे मिले। स्थानीय लोगों के मुताबिक हार्ट अटैक की मौत होने की आशंका है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 2 April 2025 08:28 PM
share Share
Follow Us on
चलो बुलावा आया है...भजन गाते समय गायक ने दम तोड़ा, हार्ट अटैक से मौत की आशंका

यूपी के सहारनपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नवरात्रि कार्यक्रम में एक शख्स की भजन गाते समय मौत हो गई। उधर, जब श्रद्धालुओं ने हिलाकर देखा तो उसके हाथ-पैर ठंडे मिले। स्थानीय लोग हार्ट अटैक की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। उधर, मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ लग गई।

जिले के एक मंदिर में माता की भजन संध्या का आयोजन किया गया था। इस दौरान 60 वर्षीय वृद्ध गायक अपनी मंडली के साथ भजन प्रस्तुत कर रहे थे। "चलो बुलावा आया है..." भजन गाते समय अचानक उनकी आवाज धीमी पड़ने लगी और कुछ ही पलों बाद वह मंच पर गिर पड़े। जब गायक की आवाज बंद हुई तो आसपास मौजूद श्रद्धालुओं कुछ देर के लिए सन्न रह गए। फिर आगे बढ़कर गायक को हिलाने की कोशिश की लेकिन तब तक हाथ-पैर ठंडे पड़ चुके थे।

ये भी पढ़ें:पैरों से निशाना लगाता है यह तीरंदाज, देश के लिए मेडल लाने की चाह
ये भी पढ़ें:यूपी में किसानों के लिए खुशखबरी, 30 जून तक घर बैठे बेच सकेंगे फसल
ये भी पढ़ें:वक्फ बिल को लेकर आगरा और मथुरा के बाद मुजफ्फरनगर में बढ़ाई गई सुरक्षा

बेटे की आत्महत्या की खबर सुनते ही मां को आया हार्ट अटैक

उधर, कासगंज के गंजडुंडवारा के मोहल्ला वनखंडी के एक युवक ने शामली में नौकर के दौरान फोन पर हुई पत्नी से कहासुनी के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दूसरी ओर मां को जब इस घटना की जानकारी हुई तो उन्हें भी हार्ट अटैक आ गया जिससे उनकी की मौत हो गई।

परिजनों के मुताबिक गंजडुंडवारा के मोहल्ला वनखंडी मोहनपुर रोड के रहने वाले 30 वर्षीय जितेंद्र अपनी लाइसेंसी राइफल से शामली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। बताया जाता है 30 मार्च को जितेंद्र ने फोन पर अपनी पत्नी से बात की। फोन पर ही जितेंद्र की पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद ही शाम को जितेंद्र की मौत की जानकारी परिजनों को मिली।

परिजनों को बताया गया कि जितेंद्र ने अपनी लाइसेंसी राइफल से स्वयं को गोली मार ली है, जिससे उसकी मौत हो गई। जितेंद्र की मौत की खबर 70 वर्षीय मां मुन्नी देवी पत्नी कुंवर पाल ने सुनी तो उन्हें हार्ट अटैक हो गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। परिवार में एक साथ दो लोगों की मौत के बाद से जितेंद्र की पत्नी व उनके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। समाचार लिखे जाने तक जितेंद्र का शव कस्बा गंजडुंडवारा नहीं आ सका था। परिवार के लोगों ने शाम को जितेंद्र की मां के शव काअंतिम संस्कार कर दिया।