UP Farmers will be able to sell their crops from home till June 30 यूपी में किसानों के लिए खुशखबरी, 30 जून तक घर बैठे बेच सकेंगे फसल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Farmers will be able to sell their crops from home till June 30

यूपी में किसानों के लिए खुशखबरी, 30 जून तक घर बैठे बेच सकेंगे फसल

किसानों के लिए राहत की खबर है। अब वे पीएसएस के तहत अपने घर बैठे सीधे सरकार को अपनी दालें और तिलहन बेच सकेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। 2 अप्रैल से 30 जून तक चलने वाली इस पहल के तहत किसान अपनी उपज बेच सकेंगे।

Pawan Kumar Sharma वार्ता, लखनऊWed, 2 April 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में किसानों के लिए खुशखबरी, 30 जून तक घर बैठे बेच सकेंगे फसल

उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए राहत की खबर है क्योंकि अब वे मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत अपने घर बैठे सीधे सरकार को अपनी दालें और तिलहन बेच सकेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि 2 अप्रैल से 30 जून तक चलने वाली योगी सरकार की इस पहल के तहत किसान बिचौलियों या बाजार में उतार-चढ़ाव के बिना न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर अपनी उपज बेच सकेंगे।

सूत्रों ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य उचित मूल्य सुनिश्चित करना और किसानों की आय बढ़ाना है, जिससे उन्हें निर्बाध और पारदर्शी बिक्री प्रक्रिया प्रदान की जा सके। इस अवसर का लाभ उठाकर किसान अपनी फसलों के लिए बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। पीएसएस के तहत, यूपी के विभिन्न जिलों को फसल खरीद के लिए दो प्रमुख एजेंसियों को सौंपा गया है, जिनमें नैफेड और एनसीसीएफ शामिल हैं।

नैफेड के राज्य प्रमुख रोहित जैमन ने कहा कि किसानों को अपनी फसल बेचने के तीन कार्य दिवसों के भीतर सीधे उनके आधार से जुड़े बैंक खातों में भुगतान प्राप्त होगा। उन्होंने कहा, “सुचारू खरीद की सुविधा के लिए, पीसीएफ, पीसीयू, जेएएफईडी और यूपीएसएस के माध्यम से फसल उत्पादक जिलों में खरीद केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।” अधिक जानकारी के लिए किसान हेल्पलाइन 18002101222 पर संपर्क कर सकते हैं। यह विशेष खरीद योजना केंद्र सरकार और यूपी सरकार द्वारा संयुक्त रूप से कार्यान्वित की जा रही है, जिसमें नैफेड के प्रबंध निदेशक दीपक अग्रवाल व्यक्तिगत रूप से प्रक्रिया की देखरेख कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:वक्फ बिल को लेकर आगरा और मथुरा के बाद मुजफ्फरनगर में बढ़ाई गई सुरक्षा
ये भी पढ़ें:बीजेपी के अंदर मुकाबला चल रहा, सबसे खराब हिंदू कौन; लोकसभा में बोले अखिलेश

केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार मिलकर इस विशेष योजना को संचालित कर रहे हैं। नैफेड के प्रबंध निदेशक दीपक अग्रवाल इस पूरी योजना की निगरानी कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार अरहर-7,550 रुपये प्रति क्विंटल, चना - 5,650 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर-6,700 रुपये प्रति क्विंटल और सरसों-5,950 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है।