बिजली के ढीले तारों को दुरूस्त कराने की मांग
Sitapur News - भाकियू संघर्ष मोर्चा के युवा जिलाध्यक्ष ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बिजली की समस्याओं का जिक्र किया गया। उन्होंने कहा कि हाईटेंशन लाइन के तार ढीले हैं और कई पोल झुके हुए हैं। अगर...

सिधौली, संवाददाता। भाकियू संघर्ष मोर्चा के युवा जिलाध्यक्ष ने बिजली समस्याओं को लेकर गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि 11 हजार की हाईटेंशन लाइन के तार ढीले और कमजोर हैं। साथ ही कई जगहों पर बिजली के पोल भी झुके हुये हैं। हाईटेंशन लाइन मुरहाड़ी, काजी कोला, फिरोजपुर, हैबतपुर, गनीपुर, सरवा, जल्लाबाद आदि खेतों व गांवों से होकर गुजरी है। कुछ खम्भों मंे तारों में लकड़ी लगी हुई है। मोर्चा की मांग है कि विद्युत संचालन को सुचारू करने के लिए समस्या को अविलंब सुधारा जाये, अन्यथा भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा संगठन 20 दिनों के बाद उपखण्ड अधिकारी पावर हाउस सिधौली का घेराव व धरना प्रर्दशन करने के लिए बाध्य होगा।
धरना प्रर्दशन के दौरान अगर कोई भी अप्रिय घटना होती है तो समस्त जिम्मेदारी उपखण्ड अधिकारी व शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।