जान आफत में डाल खेल रहे और ले रहे सेल्फी
Sitapur News - अकबरपुर गांव में शारदा नदी पर बने पुल पर लोग सेल्फी लेते समय अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं। पूर्व में कई हादसों के बावजूद जिम्मेदार लोग रोकने में नाकाम रहे हैं। 12 जून 2024 को जमशेद और 3 जून 2024...

तंबौर, संवाददाता। अकबरपुर गांव में शारदा नदी पर बन रहे पुल पर लोग खुद की जान को खतरे में डालकर सेल्फी ले रहे हैं। पूर्व में हुए हादसों के बाद भी नदी किनारे सेल्फी लेने वाले युवकों पर रोक लगा पाने में जिम्मेदार पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे है। ऐसा तब है जब पिछले साल नदी में नहाने के दौरान एक किशोर सहित युवक की डूबकर मौत हो चुकी है। लोग नदी के अंदर मस्ती करते हुए सेल्फी खींच रहे हैं। बताते चलें कि 12 जून 2024 को अकबर पुर गांव निवासी जमशेद उक्त 20 वर्ष पुत्र गुड्डू की भी डूबकर मौत हो गई थी।
इसके अलावा इससे पूर्व तीन जून 2024 को भी दोस्तों के साथ नहाने गया 17 वर्षीय जीशान पुत्र मुख्तार निवासी मोहल्ला नवाब साहब पुरवा तंबौर की भी डूबकर मौत हो गई थी। एसडीएम लहरपुर आकांक्षा गौतम ने बताया कि जानकारी हुई है। इसकी पड़ताल कराकर पुलिस और सेतु निगम को पत्र लिखकर नदी के आस पास नजर रखने और इसके करीब किसी को भी न जाने देने के निर्देश जारी किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।