Nodal Officer Investigates Water Supply Issues in Arjhat Village Action Taken हर घर जल नल योजना की खुली पोल, जेई पर कार्रवाई का निर्देश, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsNodal Officer Investigates Water Supply Issues in Arjhat Village Action Taken

हर घर जल नल योजना की खुली पोल, जेई पर कार्रवाई का निर्देश

Sonbhadra News - बभनी के अरझट गांव में विशेष सचिव जयशंकर दुबे ने हर घर नल योजना की जानकारी ली। ग्रामीणों ने पानी की कमी की शिकायत की, जिसके बाद अधिकारियों ने स्थलीय सत्यापन कराया। सचिव ने जल निगम के अवर अभियंता पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 26 May 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
हर घर जल नल योजना की खुली पोल, जेई पर कार्रवाई का निर्देश

बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। शासन से नामित नोडल अधिकारी, विशेष सचिव जयशंकर दुबे ने रविवार को अरझट गांव में जन चौपाल लगाकर हर घर नल योजना की जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि हर घर जल नल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने शिकायत किया कि एक वर्ष से टोटी लगने के बाद भी पानी नहीं मिल रहा है, जहां मिल भी रहा है वहां नियमित पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए नोडल अधिकारी ने जल निगम के अवर अभियंता पर कार्यवाही के निर्देश दिया। वहीं गांव का स्थलीय सत्यापन घर-घर जाकर करने का निर्देश दिया।

शासन से नामित नोडल अधिकारी जयशंकर दुबे ने जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह के साथ गांव में चौपाल लगाते हुए हर घर जल नल योजना की जानकारी ली। इसके बाद ग्रामीण गिरजा शंकर, संकठा, दूधनाथ, सीताराम सहित सैकड़ों लोगों ने हर घर नल योजना का लाभ न मिलने की बात कही। शिकायत पर विशेष सचिव ने सैकड़ों की भीड़ में हर घर नल योजना का नियमित पानी आता है कि नहीं पूछा तो किसी ने भी हाथ खड़ा नहीं किया। एक महीने से कितने घरों में पानी आ रहा है, इसकी जानकारी भी ली, लेकिन किसी ने भी हाथ खड़ा कर नहीं समर्थन किया। ग्रामीण गिरजा शंकर ने बताया कि महज तीन दिनों से गांव में पानी कनेक्शन व पानी आना शुरू हुआ है। इसके पहले कनेक्शन के बावजूद लोगों को पानी नहीं मिल रहा था। लेकिन विशेष सचिव के आने की खबर पर पानी चालू हुआ है। मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीराम रेड्डी से जानकारी ली। लाखों खर्च के बाद भी लोगों को पेयजल का लाभ नहीं मिलने पर विशेष सचिव ने चिंता जताई और जल निगम से भी पूछताछ किया। इसके बाद जल निगम के अवर अभियंता पर कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने दो दिनों में पूरे अरझट गांव का स्थलीय सत्यापन घर-घर जाकर करने का निर्देश दिया। साथ ही जांच के लिए कार्यदाई संस्था के लोगों को न लगाने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि विकास विभाग और राजस्व विभाग की टीम स्थलीय सत्यापन करेगी। जांच में किसी भी तरह की लापरवाही न हो। दो दिनों में इसकी रिपोर्ट विशेष सचिव ने तलब किया है। इसके अतिरिक्त बभनी ब्लाक में संचालित अन्य विभागों के बारे में भी ग्रामीणों से चौपाल में जानकारी ली। जिसमें विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की। इसके बाद विशेष सचिव व जिलाधिकारी बभनी ब्लाक के असनहर मोड़ से रम्पाकुरर छत्तीसगढ़ सीमा तक 54 करोड़ से बन रही सड़क की जांच की और सड़क की खोदाई कर नापी भी कराई। साथ ही सड़क की कार्य की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश भी दिया। इस दौरान नोडल अधिकारी ने झीलो बीजपुर ग्राम समूह पेयजल योजना का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर एडीएम नमामि गंगे रोहित यादव, एक्सईएन जल निगम अरुण कुमार, डीपीओ विनीत सिंह, डीसी मनरेगा रविन्द्र वीर सिंह आदि मौजूद रहे। स्थलीय सत्यापन में नहीं मिला नल अरझट गांव में चौपाल लगाकर पेयजल की समस्या सुनने पहुंचे नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों की शिकायत पर मौके का स्थलीय सत्यापन कराया। लेखाधिकारी को निर्देश देकर मौका जांच भी कराया। ग्रामीण सीताकुवंर, राजकुंवर, रूपनारायण, अयोध्या प्रसाद ने बताया कि घरों में कनेक्शन आज तक नहीं पहुंचा। इस पर सचिव ने लेखाधिकारी को तत्काल मौके पर भेज कर स्थलीय सत्यापन कराया। जिसमें मौके पर नल नहीं मिला। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी राकेश पांडेय, सहायक विकास अधिकारी सतीश सिंह,अधीक्षक डा. राजन सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी नागेन्द्र भारती आदि रहे। कागजों पर काम कर रही जांच के लिए बनी समितियां ग्रामीणों ने पेयजल के लिए गांव में बनी जागरूकता समितियों को भी हवा हवाई बताया। समितियों की तरफ से गांव में पानी की टेस्टिंग कर लोगों को संतुष्ट नहीं किया गया है। आरोप लगाया गया कि समितियां महज कागजों तक सीमित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।