Relief from Heat in Sonbhadra Cloudy Weather and Resumed Electricity Supply दिन भर बादलों का रहा डेरा, तपिश से राहत, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsRelief from Heat in Sonbhadra Cloudy Weather and Resumed Electricity Supply

दिन भर बादलों का रहा डेरा, तपिश से राहत

Sonbhadra News - सोनभद्र में मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहे, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। सोमवार को बारिश और ओले गिरने के बाद तापमान में गिरावट आई। बिजली आपूर्ति लगभग 70 घंटे बाद बहाल हुई, जिससे लोगों को राहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 29 April 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
दिन भर बादलों का रहा डेरा, तपिश से राहत

सोनभद्र, संवाददाता। सोनांचल में मंगलवार को पूरे दिन आसमान में बादलों का डेरा रहा। भगवान भाष्कर पूरे दिन बदलों में लुकाछिपी करते रहे। इससे लोगों ने तपिश से काफी राहत महसूस की। सोमवार की शाम को हुई बारिश और ओले गिरने से तापमान भी गिर गया। इससे लोगों ने गर्मी से भी काफी राहत महसूस की। सोनांचल में सोमवार की शाम को बारिश के साथ ओले गिरने से मौसम ने फिर करवट ले लिया है। मंगलवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, जिससे धूप में तेजी नहीं दिखी। इससे लोगों ने तपिश से काफी राहत महसूस की। मौसम विभाग के प्रेक्षक राजन सिंह के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.0 और न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि सोमवार को सोमवार को अधिकतम तापमान 36.6 और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 40.5 और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार की शाम को जिले के दक्षिणांचल में हुई बारिश और ओले गिरने से मौसम ठंड हो गया। लोगों ने गर्मी से काफी राहत महसूस की। मंगलवार को भी सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा रहा। पूरे दिन भगवान भाष्कर बादलों के बीच अठखेलियां करते दिखे, जिससे धूप में तेजी नहीं रही। धूप तेज न होने के कारण लोगों ने दिन में तपिश से भी काफी राहत महसूस की। वहीं दिन में हल्की हवाएं भी चल रही थी। बारिश और ओले गिरने के कारण मंगलवार की शाम को भी मौसम ठीक रहा। शाम के समय चल रही हवा लोगों को काफी राहत पहुंचा रही थी। हवा के कारण लोगों को गर्मी का एहसास नहीं हुआ। रात में मौसम और भी खुशनुमा हो गया, जिससे लोगों ने गर्मी से काफी राहत महसूस की। बभनी में मंगलवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। इससे तेज धूप से लोगों ने काफी राहत महसूस की। दिन में बादल छाए रहने से लोगों की आवाजाही भी अधिक दिखी। वहीं लोगों ने तपिश से काफी राहत महसूस की।

बभनी ब्लाक के सैकड़ों गांवों में पिछले शनिवार की शाम पांच बजे से ठप हुई बिजली आपूर्ति लगभग 70 घंटे बाद मंगलवार की शाम चार बजे बहाल हुई। बिजली आपूर्ति बहाल होने से लोगों ने काफी राहत महसूस की। वहीं अभी भी कई गांवों में आपूर्ति बाधित होने से लोग पेयजल को लेकर परेशान दिखे। बभनी में शनिवार की शाम से विद्युत आपूर्ति मौसम खराब होते ही ठप हो गई थी। इस कारण सैकड़ों गांवों में अंधेरा छा गया। बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण सबसे बड़ी समस्या लोगों के समक्ष पेयजल को लेकर खड़ी हो गई। पेयजल को लेकर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं बिजली न रहने से इलेक्ट्रॉनिक सामान सब शोपीस बन गए थे। मंगलवार को शाम चार बजे लगभग 70 घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं कुछ गांवों में अभी भी बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोग पेयजल को लेकर परेशान दिखे। मंगलवार की शाम चार बजे जिन गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल हुई, वहां लोग पानी भरने में जुट गए। वहीं लोगों में अभी भी खराब मौसम को लेकर भय का माहौल देखा जा रहा है कि कहीं फिर तेज हवा चली तो आपूर्ति कब ठप हो जाएगी कहा नहीं जा सकता है। बिजली आते ही किसान भी खेतों में सिंचाई कार्य करने में जुट गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।