सेवानिवृत्त बिजली कर्मी के घर से लाखों की चोरी
Sonbhadra News - दुद्धी के धनौरा गांव में एक सेवानिवृत्त बिजली कर्मी के घर में चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात और 32 हजार रुपये नकद चुरा लिए। पीड़ित अर्जुन सिंह ने बताया कि जब वे परिवार के साथ बाहर गए थे, तब चोरों ने...
दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने सेवानिवृत्त बिजली कर्मी के घर में घुसकर लाखों रुपये के जेवरात और 32 हजार रुपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव निवासी अर्जुन सिंह बिजली विभाग अनपरा से टेक्निशियन के पद से सेवानिवृत्त हैं। अर्जुन सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 7 बजे वे अपने बड़े बेटे और बहू को लेने हाथीनाला गए थे। साढ़े आठ बजे के आसपास वे सब घर लौटे और खाना खाकर अपने-अपने कमरों में सो गए। शनिवार सुबह 5 बजे जब वे उठे तो घर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए।
अलमारी टूटी हुई थी, कपड़े बिखरे पड़े थे। उन्होंने तुरंत अपने बेटे और बहू को उठाया। सभी ने मिलकर पूरे घर की तलाशी ली, तो पता चला कि दोनों कमरों की अलमारी से गहने और नकदी और अन्य सामान गायब हैं। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने 3 सोने की चैन,13 सोने की अंगूठियां, 2 जोड़ी सोने के झुमके, 2 जोड़ी सोने के टप्स, 1 सोने का पूरा हार सेट, 6 जोड़ी चांदी की पायल, 1 चांदी की पैजनी, 32 हजार रुपये नगद चोरी कर लिया। यही नहीं चोरों फ्रिज में रखा मिठाई का डिब्बा और पानी की बोतल भी उठा ले गए, जो घर के बाहर फेंका मिला। वहीं किचन में गहनों के डब्बे और बैग भी पड़े हुए थे। अर्जुन सिंह ने बताया कि उनके दो बेटे हैं। बड़े बेटे जितेंद्र सिंह राजस्थान में विद्युत विभाग में जेई के पद पर कार्यरत हैं, जो शुक्रवार रात ही गांव आए थे। छोटे बेटे संदीप सिंह मध्यप्रदेश के निगरी में टेक्नीशियन पद पर तैनात हैं। वे पत्नी के साथ गांव के घर में ही रहते थे। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेश चन्द द्विवेदी, कस्बा चौकी प्रभारी सुभाष यादव मौके पर पहुंच गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम गांव से लेकर दुद्धी नगर तक सभी संभावित मार्गों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। स्थानीय पुलिस भी गांव में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी जुटा रही है। इतनी बड़ी चोरी से गांव में दहशत का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।