SP leader did stunt rode bicycle by climbing 50 feet high unipole hoarding video went viral सपा नेता ने किया स्टंट, 50 फीट ऊंचे यूनीपोल होर्डिंग पर चढ़कर चलाई साइकिल, वीडियो वायरल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़SP leader did stunt rode bicycle by climbing 50 feet high unipole hoarding video went viral

सपा नेता ने किया स्टंट, 50 फीट ऊंचे यूनीपोल होर्डिंग पर चढ़कर चलाई साइकिल, वीडियो वायरल

  • यूपी के रामपुर में सपा नेता ने जान जोखिम में डालकर स्टंट किया। 50 फीट ऊंचे यूनीपोल होर्डिंग पर चढ़कर सपा नेता ने साइकिल चलाई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 12 April 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
सपा नेता ने किया स्टंट, 50 फीट ऊंचे यूनीपोल होर्डिंग पर चढ़कर चलाई साइकिल, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी के कई वीडियो वायरल होते हैं। इनमें कुछ ऐसे वीडियो भी होते हैं जो जान जोखिम में डालकर बनाए जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो रामपुर जिले का भी वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में सपा नेता ने 50 फीट ऊंचे यूनीपोल होर्डिंग पर चढ़कर साइकिल चलाई। सपा नेता के इस स्टंट का वीडियो जिसने भी देखा वह हैरान रह गए। दरअसल ये सपा नेता बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव राम बहादुर सागर हैं। इन्होंने मंसूरपुर बाईपास के किनारे यूनीपोल पर सपा के प्रचार के लिए फ्लैक्सी के ऊपर न सिर्फ साइकिल खड़ी की, बल्कि जान की परवाह किए बगैर सुर्खियां बटोरने के लिए इस पर साइकिल को चला भी रहे हैं। इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि हम आपको वीडियो नहीं दिखा सकते।

सपा नेता ने अपने घर के बाहर लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे एक बड़ा होर्डिंग लगवाया। होर्डिंग करीब 40 से 50 फीट ऊंचा है। इस पर राम बहादुर ने समाजवादी पार्टी का सिंबल साइकिल बनवाया। सिर्फ इतना ही नहीं राम बहादुर ने इस साइकिल पर बैठकर अपना वीडियो भी बनवाया। वीडियो अपने ड्रोन कैमरे से शूट करवाया और समाजवादी पार्टी से अपनी मोहब्बत का इजहार किया।

ऐसे में अक्सर पार्टी नेताओं को खुश करने के लिए कार्यकर्ता किसी भी हद से गुजरने को तैयार रहते हैं, लेकिन इस कार्यकर्ता ने अपनी जान ही जोखिम में डाल दी। राम बहादुर का कहना है कि वह समाजवादी पार्टी से अपनी मोहब्बत को अलग ढंग से इजहार करना चाहता थे, इसलिए उन्होंने इस स्टंट को अंजाम दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है साथ ही लोगों में चर्चा का विषय भी बना हुआ है।