Akhilesh Yadav reached Sitapur jail to meet Azam Khan why is this meeting important आजम खान से अखिलेश यादव मिलने पहुंचे सीतापुर जेल, क्यों अहम है ये मुलाकात, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsAkhilesh Yadav reached Sitapur jail to meet Azam Khan why is this meeting important

आजम खान से अखिलेश यादव मिलने पहुंचे सीतापुर जेल, क्यों अहम है ये मुलाकात

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सीतापुर पहुंचे हैं। अखिलेश यादव सीतापुर जेल में आजम खान से मुलाकात करेंगे। इस दौरान चुनाव रणनीति पर चर्चा होगी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तान, सीतापुरFri, 22 March 2024 01:34 PM
share Share
Follow Us on
आजम खान से अखिलेश यादव मिलने पहुंचे सीतापुर जेल, क्यों अहम है ये मुलाकात

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को सीतापुर पहुंचे हैं। यहां सीतापुर जिला कारागार में बंद सजायाफ्ता आजम खान से मुलाकात करेंगे। जेल प्रशासन की मानें तो अखिलेश यादव को आजम से मुलाकात के लिए एक घंटे का समय दिया गया है। लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। अखिलेश यादव मुलाकात के बाद ही रामपुर लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी की घोषणा कर सकते हैं। चर्चा है आजम और अखिलेश की मुलाकात में रामपुर का प्रत्याशी पर चर्चा होगी।

आपको बता दें आजम खान दूसरी बार जेल गए हैं। दूसरी बार जेल जाने पर अखिलेश यादव की पहली मुलाकात होगी। इस मुलाकात के सियासी मायने बेहद अहम हैं। अखिलेश यादव के साथ पूर्व विधायक अनूप गुप्ता व पूर्व एमएलसी आंनद भदौरिया जिला कारागार में गए। चर्चा है कि अखिलेश यादव कुछ दिन पहले ही आजम खान से मुलाकात करना चाहते थे। अखिलेश ने प्रयास भी किया था पर उस समय आजम ने मिलने से मना कर दिया था।