all schools and other educational institutions in uttar pradesh to be closed or timing changed due to cold weather see district wise list ठंड के चलते उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन बंद रहेंगे कक्षा 12 तक के सभी स्कूल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़all schools and other educational institutions in uttar pradesh to be closed or timing changed due to cold weather see district wise list

ठंड के चलते उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन बंद रहेंगे कक्षा 12 तक के सभी स्कूल

उत्तर प्रदेश सरकार ने भारी ठंड के कारण प्री नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल-कालेज 20 दिसंबर तक बंद कर दिए हैं। मुख्य सचिव आरके तिवारी ने हिंदुस्तान को बताया कि पूरे प्रदेश में शीत लहरी...

gunateet हिन्दुस्तान टीम, लखनऊWed, 18 Dec 2019 10:06 PM
share Share
Follow Us on
ठंड के चलते उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन बंद रहेंगे कक्षा 12 तक के सभी स्कूल

उत्तर प्रदेश सरकार ने भारी ठंड के कारण प्री नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल-कालेज 20 दिसंबर तक बंद कर दिए हैं। मुख्य सचिव आरके तिवारी ने हिंदुस्तान को बताया कि पूरे प्रदेश में शीत लहरी के कारण बच्चों को ठंड और बीमारी से बचाने के लिए 12वीं तक के स्कूल-कालेज बंद करने का फैसला किया गया है। इस संबंध में संबंधित विभागों के आला अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में 19 और 20 दिसंबर को स्कूल रहेंगे बंद
जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडेय ने जानकारी देते बताया कि आगामी 2 दिनों तक शीत लहरी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे ताकि स्कूली बच्चों को शीत लहरी से बचाया जा सके। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह ने भी आदेश दिए कि जिले के कक्षा 12 तक के सभी स्कूल 19 और 20 दिसंबर को बंद रहेंगे। 

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों में यूपी में ठंडी हवाएं तेज हो जाएंगी। हवाओं की वजह से यूपी के कई भागों में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री तक गिर सकता है। उत्तर भारत में मैदानी इलाकों पर भी शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया है। न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट हो रही है।

लखनऊ में शीतलहर को देखते हुए 18 दिसम्बर से सभी स्कूलों में कक्षा 8 तक के बच्चों की पढ़ाई का समय सुबह 10 से 3 बजे तक किया गया।

वाराणसी, मिर्जापुर और चंदौली में 21 दिसंबर तक स्कूलों को बंद कर दिया गया  है। आजमगढ़, गाजीपुर और जौनपुर में 19 दिसंबर तक स्कूल बंद कर दिये गए हैं। बलिया, सोनभद्र और भदोही में 20 दिसंबर तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है। मऊ में बवाल को देखते हुए अगले आदेश तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

बरेली में ठंड के चलते कक्षा आठ तक के सभी स्कूल दो दिन के लिए बन्द किए गए हैं।

मुरादाबाद में ठंड के चलते 18 दिसंबर को कक्षा आठ तक स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

रामपुर में ठंड के चलते जिला प्रशासन ने 18 और 19 दिसंबर को कक्षा आठ तक का अवकाश घोषित कर दिया गया है।

फिरोजाबाद में स्कूलों समय बुधवार से सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक कर दिया गया है।

मैनपुरी में  कक्षा एक से कक्षा आठ तक के स्कूल सुबह 10.30 बजे से खुलेंगे और शाम 3 बजे तक चलेंगे।

गाजियाबाद में बुधवार से सभी स्कूल सुबह 9:30 बजे से खुलेंगे

सहारनपुर डीएम ने जिले में सभी स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

सीतापुर में बुधवार से स्कूलों का समय प्रातः 10:00 से 3:00 बजे तक कर दिया गया है।

पाइए देश-दुनिया की हर खबर सब सेपहले www.livehindustan.com पर। लाइव हिन्दुस्तान से हिंदी समाचार अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें हमारा News App और रहें हर खबर से अपडेट।