Azam Khan refuses to meet UP Congress president Ajay Rai says does not want to meet any political leader कांग्रेस को बड़ा झटका, आजम खान ने अजय राय से मिलने से मना कर दिया, सीतापुर जेल में बंद हैं सपा नेता, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsAzam Khan refuses to meet UP Congress president Ajay Rai says does not want to meet any political leader

कांग्रेस को बड़ा झटका, आजम खान ने अजय राय से मिलने से मना कर दिया, सीतापुर जेल में बंद हैं सपा नेता

सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष अजय राय से मिलने से मना कर दिया है। आजम ने संदेश भेजा कि वह किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेता से मिलना नहीं चाहते हैं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 26 Oct 2023 04:01 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस को बड़ा झटका, आजम खान ने अजय राय से मिलने से मना कर दिया, सीतापुर जेल में बंद हैं सपा नेता

सीतापुर जिला कारागार में बंद सजायाफ्ता कैदी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय से मुलाकात करने से मना कर दिया। आजम खान ने इसके साथ ही संदेश भी भेजा है कि वो किसी भी राजनेता से नहीं मिलना चाहते हैं। आजम खान के अजय राय से मिलने से इनकार के पीछे एक वजह जेल मैनुअल है जिसके मुताबिक एक पखवाड़ा  में केवल दो बार ही मुलाकात संभव है। बुधवार को आजम खान का बेटा उनसे मुलाकात कर चुका था। अब इस पखवाड़े में सिर्फ एक मुलाकात ही बचा है जो आजम ने परिवार के लिए बचा रखा है। अजय राय से मिलने से आजम के इनकार से कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है।

दरअसल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सीतापुर जेल में आजम खान से मुलाकात के लिए प्रशासन को पत्र लिखा था। अजय राय ने गुरुवार को दोपहर एक बजे मुलाकात का वक्त मांगा था। मुलाकात में उनके संग पार्टी महासचिव सुशील पासी, संगठन सचिव अनिल यादव,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन शाहनवाज आलम व कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्कृर्ष अवस्थी शामिल रहने वाले थे। अजय राय की आजम खान से मुलाकात की तैयारी से कई सियासी मायने निकलने लगे थे। कोई इंडिया गठबंधन की मजबूती तो कोई मुस्लिम वोट बैंक पर कांग्रेस की निगाह बता रहा था। 

जेल सूत्रों की मानें तो आजम ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात से मना कर दिया। जेल सूत्रों का कहना है कि जेल मैनुअल में कैदियों के लिए एक सप्ताह में सिर्फ एक मुलाकात का प्रावधान है और पंद्रह दिन के बीच में सिर्फ दो मुलाकात संभव हैं। बुधवार को आजम का बेटा अदीब उनसे मुलाकात कर चुका है। ऐसे में उनके पास केवल एक मिलाई बची है जिसे वो परिवार के लिए बचाकर रखना चाहते हैं। आजम खान से राय की मुलाकात की तैयारियों पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि कांग्रेस को अब आजम खान की याद आ रही है जबकि कई कांग्रेसी नेता उनको फंसाने में लगे थे।