Gangsters are sharing their feelings and future plans on social media retired IPS tweet बागपत जेल में बंद गैंगस्‍टर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे फ्यूचर प्‍लान? रिटायर्ड IPS के ट्वीट से मचा हड़कंप , Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Gangsters are sharing their feelings and future plans on social media retired IPS tweet

बागपत जेल में बंद गैंगस्‍टर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे फ्यूचर प्‍लान? रिटायर्ड IPS के ट्वीट से मचा हड़कंप

जेल में बंद कैदी फेसबुक पर अपनी आपबीती व भविष्य की योजना शेयर कर रहे हैं। देशभक्ति से लेकर धार्मिक संदेश भी दे रहे हैं। ...चौकिए नहीं। ऐसा बागपत की जेल में हो रहा है। न्यायिक हिरासत के तहत जेल में...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , बागपत Thu, 15 July 2021 06:17 AM
share Share
Follow Us on
बागपत जेल में बंद गैंगस्‍टर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे फ्यूचर प्‍लान? रिटायर्ड IPS के ट्वीट से मचा हड़कंप

जेल में बंद कैदी फेसबुक पर अपनी आपबीती व भविष्य की योजना शेयर कर रहे हैं। देशभक्ति से लेकर धार्मिक संदेश भी दे रहे हैं। ...चौकिए नहीं। ऐसा बागपत की जेल में हो रहा है। न्यायिक हिरासत के तहत जेल में बंद गैंगस्टर आयुष तोमर समेत कई कैदियों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। अहम यह है कि इन कैदियों की फेसबुक फ्रेंड भी बड़ी संख्या में हैं। प्रदेश के सेवानिवृत्त आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने इस सम्बंध में डीजीपी, एडीजी ओर बागपत पुलिस को ट्वीट किया है। जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) July 14, 2021

बागपत जेल में बंद गैंगस्टर आयुष तोमर का साथियों के साथ फोटो वायरल हो रहा है। एक-दो नहीं, बल्की 4 फोटो वायरल हुए हैं। आरोप है कि जेल के अंदर से ही वह और उसके साथी फेसबुक पर लगातार अपनों के संपर्क में बना हुआ है। इतना ही नहीं कई अन्य बंदी भी जेल के भीतर मोबाइल फोन का प्रयोग कर रहे हैं। इसकी शिकायत किसी ओर ने नहीं बल्कि प्रदेश के सेवानिवृत्त आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने ट्वीटर के जरिए की है। उन्होंने गैंगस्टर के फोटो के साथ डीजीपी, एडीजी मेरठ, एसपी बागपत ओर जेल प्रशासन को ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि जिला जेल बागपत के अंदर की कुछ तस्वीरें। बहरहाल, जेलों के अंदर सरगना, गुर्गे या तस्करों तक मोबाइल की पहुंच खतरे की घंटी है। इस संबंध जेल अधीक्षक से बात करने का प्रयास किया गया, तो उनका मोबाइल नंबर नॉट ट्रिचेबल आता रहा।

यह जेल प्रशासन के अधिकार क्षेत्र का मामला है। यदि जेल में मोबाइल फोन प्रयोग हो रहा है, तो गलत है। वे पता लगाएंगे। छापेमारी कराई जाएगी।

अभिषेक सिंह, एसपी बागपत