Rae Bareli: Three youths going to funeral are seriously injured in an accident रायबरेली: अंतिम संस्कार में जा रहे तीन युवक हादसे में गंभीर रूप से घायल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Rae Bareli: Three youths going to funeral are seriously injured in an accident

रायबरेली: अंतिम संस्कार में जा रहे तीन युवक हादसे में गंभीर रूप से घायल

रायबरेली जिले में बाइक से अंत्येष्टि में भाग लेने रिश्तेदारी जा रहे एक 4 वर्षीय बालक समेत तीन लोगों को अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दुर्घटना में जहां चालक बाल-बाल बचा...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, रायबरेलीThu, 10 Sep 2020 01:19 PM
share Share
Follow Us on
रायबरेली: अंतिम संस्कार में जा रहे तीन युवक हादसे में गंभीर रूप से घायल

रायबरेली जिले में बाइक से अंत्येष्टि में भाग लेने रिश्तेदारी जा रहे एक 4 वर्षीय बालक समेत तीन लोगों को अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दुर्घटना में जहां चालक बाल-बाल बचा वही बाइक पर मां की गोद में बैठा 4 वर्षीय बालक समेत 3 को गम्भीर चोटे आईं। 

 हरचंदपुर थाना क्षेत्र के पूरे लोधन मजरे हरचंदपुर गांव निवासी देशराज 35 वर्ष अपनी पत्नी रामेश्वरी 33 वर्ष,आकाश 4 वर्ष एवं बुजुर्ग छेदाना 55 वर्ष महाराजगंज हैदरगढ़ मार्ग पर दरियावगंज के निकट किसी गांव की रिश्तेदारी अंत्येष्टि में भाग लेने जा रहे थे। जैसे ही वह दरियावगंज के निकट पहुंचे सामने से तेज गति से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में जहां बाइक सवार देशराज बाल-बाल बचा।

वहीं बाइक पर बैठी उसकी पत्नी रामेश्वरी 33 वर्ष एवं परिवार की छेदाना 55 वर्ष तथा आकाश 4 वर्ष दुर्घटना में गंभीर चोट आई। राहगीरों की मदद से 108 एंबुलेंस से तीनों घायलों को आनन-फानन सीएचसी पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने आकाश एवं छेदाना की गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।