suspicious death on fifth day of second marriage dead body of a young man found hanging from a tree पहली पत्‍नी से बनी नहीं, दूसरी शादी के पांचवें ही दिन संदिग्‍ध मौत; पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़suspicious death on fifth day of second marriage dead body of a young man found hanging from a tree

पहली पत्‍नी से बनी नहीं, दूसरी शादी के पांचवें ही दिन संदिग्‍ध मौत; पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश

  • बहूभोज के अगले ही दिन गुरुवार की रात 9 बजे आम के पेड़ से पति का लटकता शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। महाराजगंज के लक्ष्मीपुर खुर्द निवासी 33 वर्षीय अवधेश यादव की शादी पांच दिन पहले 24 नवंबर को हुई थी। यह उसकी दूसरी शादी थी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, महाराजगंज। हिन्‍दुस्‍तानSat, 30 Nov 2024 09:06 AM
share Share
Follow Us on
पहली पत्‍नी से बनी नहीं, दूसरी शादी के पांचवें ही दिन संदिग्‍ध मौत; पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश

Dead body found hanging from a tree on the fifth day of marriage: महाराजगंज के कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द गांव के एक घर में नई नवेली दुल्हन की मेहंदी का रंग छूटने से पहले ही मांग उजड़ गया। बहूभोज के अगले ही दिन गुरुवार की रात नौ बजे आम के पेड़ से पति का लटकता शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। लक्ष्मीपुर खुर्द निवासी अवधेश यादव पुत्र विक्रम यादव (उम्र 33 वर्ष) की शादी पांच दिन पहले 24 नवंबर को हुई थी। यह उसकी दूसरी शादी थी। पहली शादी से अवधेश की दो बच्चियां हैं। अवधेश का घरेलू कलह के चलते पहली पत्‍नी से अलगाव हो गया था। अवधेश की शादी का रिसेप्‍शन 27 नवंबर को था। 28 अक्तूबर की रात नौ बजे अवधेश का शव पेड़ से लटकता मिला।

अवधेश चार भाईयों में सबसे बड़ा था। पिता बिक्रम ने बिलखते हुए बताया कि घर में नई दुल्हन आई थी। खुशी का माहौल था। सभी लोग खाना खाने के बाद सोने की तैयारी में थे। करीब रात नौ बजे अवशेष घर से निकला था। काफी देर तक घर नहीं लौटा। गांव के पश्चिम स्थित समय माता मंदिर के पास पेड़ से अवधेश का शव फंदे के सहारे लटकता मिला।

अवधेश की दूसरी हुई थी शादी, पहली पत्नी से हैं दो औलादें

अवधेश की पहली शादी करीब आठ साल पहले खड्डा कुशीनगर हुई थी जिससे दो बच्चियां बड़ी सिमरन सात वर्ष और छोटी शिवांगी पांच वर्ष की है। शादी के बाद से दोनों का वैवाहिक जीवन खुशहाल नहीं रहा। कलह बढ़ने पर दोनों पति-पत्नी अलग हो गए। दोनों बेटियां अवधेश के ही पास हैं। बीते 24 नवंबर को अवधेश की शादी निचलौल क्षेत्र के बहुआर कला के लाइन टोला में हुई थी। ठूठीबारी कोतवाली के थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार ने बताया कि लक्ष्मीपुर खुर्द में अवधेश का शव पेड़ के सहारे फंदे से लटकता मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है। अभी तहरीर नहीं मिली है।