there was a ruckus in saharanpur college over meeting a girl student police arrived principal filed a case छात्रा से मुलाकात पर सहारनपुर के कॉलेज में हंगामा, पहुंची पुलिस; प्रिंसिपल ने करा दिया केस, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़there was a ruckus in saharanpur college over meeting a girl student police arrived principal filed a case

छात्रा से मुलाकात पर सहारनपुर के कॉलेज में हंगामा, पहुंची पुलिस; प्रिंसिपल ने करा दिया केस

  • युवक कॉलेज में पहुंच गया और छात्रा के साथ बातचीत करने लगा। दोनों कैंपस में एक बेंच पर बैठकर बातचीत कर रहे थे। कॉलेज प्रशासन के लोगों को युवक के संदिग्‍ध होने की आशंका हुई। क्योंकि, युवक कॉलेज की ड्रेस में भी नहीं था। कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में युवक की हरकत कैद हो गई।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 11:58 AM
share Share
Follow Us on
छात्रा से मुलाकात पर सहारनपुर के कॉलेज में हंगामा, पहुंची पुलिस; प्रिंसिपल ने करा दिया केस

सहारनपुर के कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में एक डिग्री कॉलेज में छात्रा से मिलने आए दूसरे वर्ग के युवक को कॉलेज प्रबंधन के लोगों ने शक होने पकड़ लिया। विरोध करते हुए युवक ने हंगामा कर दिया। आरोपी के खिलाफ प्रधानाचार्य की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

घटना मंगलवार की दोपहर की है। महानगर निवासी छात्रा कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में स्थित एक डिग्री कॉलेज में पढ़ती है। मंगलवार की दोपहर दो बजे एक युवक कॉलेज में पहुंच गया और छात्रा के साथ बातचीत करने लगा। बताया जाता है कि दोनों कॉलेज परिसर में एक बेंच पर बैठकर बातचीत कर रहे थे। कॉलेज प्रशासन के लोगों को युवक के संदिग्‍ध होने की आशंका हुई। क्योंकि, युवक कॉलेज की ड्रेस में भी नहीं था। कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में युवक की हरकत कैद हो गई। मौके पर कॉलेज प्रबंधन से जुड़े लोग युवक के पास पहुंच गए।

ये भी पढ़ें:कुटटू के खराब आटे ने सहारनपुर से देहरादून तक बरपाया कहर, सैकड़ों की तबीयत खराब

पहले तो युवक खुद को कॉलेज का छात्र बताने लगा। इस पर कॉलेज प्रबंधन के लोगों ने युवक को आई कार्ड दिखाने के लिए कहा, लेकिन वह आई कार्ड नहीं दिखा सका। कॉलेज प्रशासन से जुड़े लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। इसका विरोध करते हुए युवक हंगामा करने लगा। कोतवाली सदर बाजार पुलिस को दी गई। पुलिस पहुंच गई और युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। जांच में सामने आया कि युवक और छात्रा बीच दोस्ती है। कोतवाली सदर बाजार इंस्पेक्टर रोजंत त्यागी ने बताया कि का नाम नदीम है और वह मानकमऊ का रहने वाला है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें:क्रेडिट कार्ड मिलने के 5 मिनट में 5 ओटीपी, सामने आ रहे साइबर ठगी के नए-नए पैंतरे

मंदिर में आग लगने से मूर्तियां खंडित

सहारनपुर के नानौता स्थित श्री हनुमान मंदिर में आग लगने से हड़कंप मच गया। धुंआ उठता देख कॉलोनीवासियों ने भागकर घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। साथ ही अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

कॉलोनीवासियों का मानना है कि मूर्ति के समीप रखे दिए से भगवान के चोले के आग पकड़ने से हादसा हुआ है। मंगलवार की शाम नगर की राजीव गांधी कालोनी स्थित श्री हनुमान जी मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई थी। रात्रि करीब आठ बजे मंदिर से धुंआ उठता देख श्रद्धालुओं ने गेट खोलकर देखा तो गर्भगृह में भीषण आग लगी थी। देखते ही देखते पूरी कालोनी मंदिर पर पहुंच गई और बाल्टियों सहित जिसे जो मिला उसी से पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया।