bad kuttu atta wreaked havoc from saharanpur to Dehradun hundreds fell ill 3 arrested कुटटू के खराब आटे ने सहारनपुर से देहरादून तक बरपाया कहर, सैकड़ों की तबीयत खराब; 3 गिरफ्तार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bad kuttu atta wreaked havoc from saharanpur to Dehradun hundreds fell ill 3 arrested

कुटटू के खराब आटे ने सहारनपुर से देहरादून तक बरपाया कहर, सैकड़ों की तबीयत खराब; 3 गिरफ्तार

  • सहारनपुर से देहरादून सप्लाई हुए कुट्टू का आटा खाने से भी सैकड़ों लोगों की तबियत खराब हो चुकी है। इस मामले का संज्ञान उत्तराखंड़ के मुख्यमंत्री ने भी लिया था। इसके बाद से सहारनपुर में पुलिस-प्रशासन और खाद्य विभाग की टीमें ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं।

Ajay Singh संवाददाता, सहारनपुरWed, 2 April 2025 11:34 AM
share Share
Follow Us on
कुटटू के खराब आटे ने सहारनपुर से देहरादून तक बरपाया कहर, सैकड़ों की तबीयत खराब; 3 गिरफ्तार

नवरात्र में कुट्टू का आटा खाना से दूसरे दिन भी जिले भर में 20 से अधिक लोगों की हालत बिगड़ी है। सोमवार को भी 100 से अधिक लोगों की तबीयत खराब हो गई थी। वहीं, सहारनपुर से देहरादून सप्लाई हुए कुट्टू का आटा खाने से भी सैकड़ों लोगों की तबियत खराब हो चुकी है। मामले में उत्तराखंड़ के मुख्यमंत्री ने भी संज्ञान लिया था, जिसके बाद से सहारनपुर में पुलिस-प्रशासन और खाद्य विभाग की टीमें ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं। कई जगहों से हजारों किलो कुट्टू का आटा जब्त भी किया जा चुका है और जांच को सैंपल भी भेजे गए हैं।

इस दौरान देहरादून पुलिस भी लगातार ऐक्‍शन मोड में हैं। मिली जानकारी के अनुसार देहरादून पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें दो सहारनपुर के हैं। दोनों भाई हैं। वे सहारनपुर के बसंत विहार इलाके में एक फर्म के मालिक बताए जा रहे हैं। इसके आलावा एक अन्‍य संदिग्‍ध को भी गिरफ्तार किया गया है। इन सब पर कथित तौर पर मिलावटी कुट्टू का आटा आपूर्ति करने का आरोप है।

ये भी पढ़ें:क्रेडिट कार्ड मिलने के 5 मिनट में 5 ओटीपी, सामने आ रहे साइबर ठगी के नए-नए पैंतरे

मंगलवार को बड़गांव क्षेत्र के गांव नन्हेड़ा खुर्द में मंगलवार को कुट्टू खाने से 10 लोगों की हालत बिगड़ गई। इनमें बिजेंद्र (40) पुत्र रामरतन उसकी पत्नी रीना (28) और पुत्री ज्योति (05) सहित गांव के अन्य लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने नवरात्र में कुट्टू के आटे से बनी पकौड़ी खाई थी, जिसके बाद से उनकी तबियत खराब हो गई। सभी को देवबंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसी तरह इन दस को मिलाकर जिले के अलग-अलग इलाकों में 20 से अधिक लोगों की हालत बिगड़ी है। कुछ लोगों ने निजी चिकित्सकों उपचार लिया है। कुछ ने सरकारी अस्पतालों में उपचार कराया है।

छापेमारी से मचा हड़कंप, दूसरे दिन भी कार्रवाई

पुलिस-प्रशासिनक अधिकारियों और खाद्य विभाग की टीमों ने सोमवार को पूरे दिन और रात में भी मोरगंज बाजार, देवबंद, नानौता, बड़गांव, नकुड़, गंगोह, सरसावा, बेहट सहित जिले भर में कुट्टू का आटा बेचने वाले व्यापारियों के यहां छापेमारी की। इनके यहां से सैंपल लेकर जांच को भी भेजे गए हैं। मंगलवार को टीमों की कार्रवाई जारी रही हैं। भारी मात्रा में आटा भी जब्त किया। पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मचा है।

शासन सख्त, देहरादून में भी बिगड़ी थी हालत

बता दें कि सोमवार को भी जिले भर में 100 से अधिक लोगों की तबीयत खराब हो गई थी। इस मामले को लेकर भी शासन सख्त है। क्योंकि, सोमवार को देहरादून में भी 375 से अधिक लोगों की हालत कुट्टू का आटा खाने बिगड़ी थी। यह आटा सहारनपुर के मोरगंज बाजार के व्यापारी के यहां से सप्लाई किया गया था। मामले में उत्तराखंड़ के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने संज्ञान लिया था। इसके बाद सहारनपुर पुलिस-प्रशासन को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

ये भी पढ़ें:क्रेडिट कार्ड मिलने के 5 मिनट में 5 ओटीपी, सामने आ रहे साइबर ठगी के नए-नए पैंतरे

पूर्व में भी मामले आ चुके सामने

पिछले वर्ष भी नवरात्र में जिले भर में कुट्टू का आटा खाने से 200 से अधिक लोगों की हालत बिगड़ी थी, लेकिन खाद्य विभाग नवरात्र से पूर्व आटे की जांच नहीं करता था, जब लोगों की हालत बिगड़ती है, तभी विभाग जांच करता है। ऐसे लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा है। पूर्व में ही जांच की जाती तो शायद अब लोगों की हालत न बिगड़ती।

मुनाफे के फेर में जीवन से खिलवाड़

महानगर के मोरगंज बाजार से जिले में ही नहीं ब्लकि वेस्ट यूपी के जनपदों, उत्तराखंड और हरियाणा में भी कुट्टू का आटा सप्लाई होता है। मोरगंज बाजार में सबसे ज्यादा थोक कारोबारी हैं। इनके यहां से सैंपल लेकर टीमें जांच को भेज चुकी है, लेकिन मुनाफे के फेर जीवन से खिलवाड़ किया जाा रहा है। पुलिस-प्रशासन की शुरुआती जांच में आटा में मिलावट होने की आशंका है, जिसकी वजह से ही लोगों की हालत बिगड़ने की बातें सामने आई हैं। किस चीज की मिलावट आटे में की गई है, इसकी जांच चल रही है। सूत्र बताते हैं ज्यादा मुनाफे चक्कर में विक्रेता मिलावट करते हैं।