They only promote the interests of their family PM Modi targets opposition during Kashi visit केवल परिवार के हितों को आगे बढ़ाते हैं, काशी दौरे पर पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़They only promote the interests of their family PM Modi targets opposition during Kashi visit

केवल परिवार के हितों को आगे बढ़ाते हैं, काशी दौरे पर पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना

  • पीएम मोदी शुक्रवार को दौरे पर काशी पहुंचे। मोदी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ''सत्ता पाने के लिए खेल खेलने वाले लोग केवल अपने परिवार की उन्नति में रुचि रखते हैं। केवल परिवार के हितों को आगे बढ़ाते हैं

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 12:35 PM
share Share
Follow Us on
केवल परिवार के हितों को आगे बढ़ाते हैं, काशी दौरे पर पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता के लिए लालायित लोग केवल अपने परिवार को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जबकि उनकी सरकार समावेशी विकास के विषय पर काम करती है। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 3,880 करोड़ रुपये की लागत की 44 परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि'राष्ट्र की सेवा में हमारा मार्गदर्शक मंत्र हमेशा 'सबका साथ, सबका विकास' रहा है। इसी भावना के साथ हम हर नागरिक के कल्याण के लिए आगे बढ़ते रहेंगे।''

उन्होंने कहा कि इसके विपरीत, जो लोग सत्ता के भूखे हैं, वे दिन-रात राजनीतिक खेल खेलते हैं और वे लोग परिवार-केंद्रित विकास पर ही ध्यान केंद्रित करते हैं।प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र में कहा, ''सत्ता पाने के लिए खेल खेलने वाले लोग केवल अपने परिवार की उन्नति में रुचि रखते हैं।'

ये भी पढ़ें:वाराणसी के 50वें दौरे पर PM मोदी बोले- काशी मेरी और मैं काशी का हूं

3,880 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को यहां 3,880 करोड़ रुपये की लागत वाली 44 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। वाराणसी के संभागीय आयुक्त कौशल राज शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन परियोजनाओं में ग्रामीण विकास पर केंद्रित योजनाएं शामिल हैं। इनमें 130 पेयजल परियोजनाएं, 100 नए आंगनवाड़ी केंद्र, 356 पुस्तकालय, पिंडरा में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज और एक सरकारी डिग्री कॉलेज का निर्माण शामिल हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पुलिस लाइन में एक ट्रांजिट छात्रावास और रामनगर में पुलिस बैरक और चार ग्रामीण सड़कों का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।