Three real sisters created history by becoming soldiers together, Jaunpur of UP in news once again तीन सगी बहनों ने एक साथ सिपाही बनकर रचा इतिहास, फिर एक बार चर्चा में यूपी का जौनपुर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Three real sisters created history by becoming soldiers together, Jaunpur of UP in news once again

तीन सगी बहनों ने एक साथ सिपाही बनकर रचा इतिहास, फिर एक बार चर्चा में यूपी का जौनपुर

जौनपुर के एक परिवार की होली पर खुशियां दोगुनी हो गई हैं। इस परिवार की तीन सगी बहनों ने एक साथ सिपाही बनकर इतिहास रच दिया है। यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती का रिजल्ट होलिका वाले दिन गुरुवार को हो घोषित हुआ है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 14 March 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
तीन सगी बहनों ने एक साथ सिपाही बनकर रचा इतिहास, फिर एक बार चर्चा में यूपी का जौनपुर

यूपी का जौनपुर जिला ढेर सारे आईएएस और पीसीएस अफसरों को देने के कारण हमेशा से चर्चा में रहता है। यहां के एक गांव में तो लगभग हर घर में कोई न कोई अधिकारी है। इसी जौनपुर की तीन सगी बहनों ने एक साथ सिपाही बनकर इतिहास रच दिया है। होली के ठीक पहले यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट आया तो रंगों के त्योहार की खुशियां दोगुनी हो गई हैं। तीनों बहनों और परिवार को होली की शुभकामनाओं के साथ ही सेलेक्शन की खूब बधाइयां मिल रही हैं।

जिले के मड़ियाहू तहसील क्षेत्र के महमदपुर अजोशी गांव की यह बहनें रहने वाली हैं। यहां के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय इंद्रपाल चौहान के बेटे स्वतंत्र कुमार चौहान की तीनों बेटियां खुशबू चौहान, कविता चौहान और सोनाली चौहान ने एक साथ परीक्षा की तैयारी की और एक साथ सेलेक्ट भी हो गईं। गुरुवार यानी होलिका के दिन घोषित हुए यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा परिणाम ने इस घर में त्योहार की खुशियां दोगुनी कर दीं।

ये भी पढ़ें:यूपी में होली जुलूस के दौरान बवाल, पथराव के बाद लाठीचार्ज, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव एवं जिला व्यायाम शिक्षक बेसिक शिक्षा रविचंद्र यादव ने शुक्रवार को 'यूनीवार्ता' को बताया कि खुशबू चौहान गांव के पास में ही मेहंदी गंज में खो-खो की तैयारी करती थी और अखिल भारतीय स्तर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की तरफ से खो-खो प्रतियोगिता में प्रतिनिधत्वि कर चुकी है। कविता चौहान जौनपुर कबड्डी टीम की तरफ से उत्तर प्रदेश के लिए मैच खेल चुकी है। इसके साथ ही सोनाली चौहान दौड़ में राष्ट्रीय स्तर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की तरफ से क्रॉस कंट्री रेस में भाग ले चुकी है।

प्रशिक्षक रविचंद्र यादव ने बताया कि तीनों बहनें बराबर प्रैक्टिस करती रही और इसी का परिणाम है कि यह एक साथ आरक्षी (सिपाही) के पद पर नियुक्त की गई है, इनके चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

इनपुट वार्ता