यूपी में त्रिनेत्र ने फिर दिखाया कमाल, 450 कैमरों से फिरोजी पर्स खंगालते पुलिस ने बरामद की अगवा बच्ची
कानपुर पुलिस ने सात दिन पहले अगवा बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है।बच्ची को एक बुर्का वाली महिला अपने साथ ले गई थी। सात दिनों में 450 कैमरों की मदद से पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है।

आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे सीसीटीवी ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाया है। इसके फुटेज पुलिस को अगवा बच्ची को हासिल करने में मददगार साबित हुए। सात दिन पहले ईद पर बेकनगंज बाजार से अगवा की गई पांच वर्षीय बच्ची को 450 सीसी कैमरों के फुटेज खंगलाने के बाद फिरोजी पर्स के सुराग से शनिवार को सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस आरोपी महिला के पर्स के रंग के आधार पर पीछा करते हुए 12 किमी दूर उसके घर पहुंच गई। अपहरण करने वाली महिला ने बताया कि शादी के 10 साल बाद भी संतान नहीं होने के कारण उसने मासूम उठाया था।
बेकनगंज स्थित टीना मार्केट निवासी सैदुल मजदूर हैं। उनके परिवार में पत्नी दिलदला बीबी समेत छह बच्चे हैं। दिलदला ईद पर खरीदारी करने शनिवार को पांच वर्षीय बेटी शाहिदा और छह वर्षीय बेटे शाहिद को लेकर बेकनगंज बाजार गई थीं। इस दौरान बुर्का पहने हुई एक महिला शाहिदा को ले गई। जिसके बाद पुलिस ने बच्ची के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में बुर्का पहने हुई महिला बच्ची को ले जाती हुई दिखी।
इसके बाद पुलिस महिला के फिरोजी रंग के पर्स के आधार पर सीसीटीवी खंगालते हुए उन्नाव के इकबाल नगर पीपरखेड़ा कटरी स्थित उसके घर पहुंच गई। बच्ची को बरामद करने के बाद शाकिरा फातिमा को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी के मुताबिक शाकिरा का कहना है कि शादी के 10 साल बाद भी संतान नहीं होने पर वह लालच में बच्ची को ले गई थी। उसे अपहरण के आरोप में जेल भेजा गया है। बच्ची को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
पहचान छिपाने के लिए बच्ची के काटे बाल
अपहरण की आरोपी शाकिरा ने बच्ची की पहचान छिपाने के लिए उसके बाल कटवा दिए। वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपी ने इस दौरान बच्ची को अपने घर पर ही रखा। जहां वह बच्ची को खुश रखने के लिए हर प्रयास कर रही थी।
फोटो लेकर बस्तियों में तलाशा
पुलिस ने घटनास्थल से बच्ची की तलाश शुरू की। फुटेज देखते हुए तलाक महल, यतीमखाना, नवीन मार्केट होते हुए बड़ा चौराहा पहुंची। जहां से महिला ऑटो में बैठकर चली गई। पुलिस ने ऑटो नंबर के आधार पर चालक से पूछताछ की और जाजमऊ पहुंची। सीसीटीवी फुटेज नहीं होने पर बच्ची व आरोपी महिला की फोटो लेकर बस्तियों में खोजती रही। मुखबिर की सूचना पर महिला के घर पहुंच गई।
मां को देखते ही रोने लगी मासूम
पुलिस पीड़ित दंपति को लेकर शाकिरा के घर पहुंची। जैसे ही मासूम ने अपनी मां को देखा तो वह रोने लगी। मासूम की मां ने उसे गोद में लेकर दुलार किया तो चुप हो गई। कुछ ही देर में वह मां की गोद में खेलने लगी। बच्ची की बरामदगी में बेकनगंज थाना प्रभारी मो. मतीन खान, दरोगा शुभम सिंह, दरोगा करनपाल सिंह, दरोगा हेंमत राही, दरोगा रितेश कुमार साहू, दरोगा भानू प्रताप गौतम, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल कमल कुमार का योगदान रहा। इस दौरान दंपति ने टीम में मौजूद पुलिसकर्मियों को माला पहनाकर सम्मानित किया।