1 से 22 मई तक रोजगार मेले में मिलेगा रोजगार
Unnao News - उन्नाव में सभी विकास खंड कार्यालयों में 1 मई से 22 मई तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में एसआईएस सिक्योरिटी द्वारा सुरक्षा गार्ड के पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी अभ्यर्थियों के लिए यह...

उन्नाव। जिले के सभी ब्लाक कार्यालयों में पंजीयन शिविर/रोजगार मेला लगाया जाएगा। जिला सेवायोजन अधिकारी प्रीति चन्द्रा ने बताया है कि 1 मई से 22 मई तक सभी विकास खण्ड कार्यालयों में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में एसआईएस सिक्योरिटी प्रालि लखनऊ द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती की जाएगी। 1 मई को असोहा, 2 मई को नवाबगंज, 3 मई को मियागंज, 5 मई को सफीपुर, 6 मई को फतेहपुर-84, 7 मई को बिछिया, 8 मई को गंजमुरादाबाद, 9 मई को औरास, 13 मई को हसनगंज, 14 मई को बीघापुर, 16 मई को सि. करन, 17 मई को बांगरमऊ, 19 मई को सि. सरोसी, 20 मई को हिलौली, 21 मई को सुमेरपुर व 22 मई को पुरवा के कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। रोजगार मेले में किसी भी अभ्यर्थी से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से नि:शुल्क है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।