Police Action Against Kotedar for Threatening Block Secretary in Ganjmuradabad सचिव ने कोटेदार पर दर्ज कराया केस, जांच शुरू, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsPolice Action Against Kotedar for Threatening Block Secretary in Ganjmuradabad

सचिव ने कोटेदार पर दर्ज कराया केस, जांच शुरू

Unnao News - गंजमुरादाबाद में प्रधान प्रतिनिधि कोटेदार के खिलाफ सचिव प्रमोद कुमार सिंह की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया। 11 अप्रैल को विकास कार्यों की फाइलों को लेकर कोटेदार ने सचिव को गालियाँ दीं और धमकी दी। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 18 April 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on
सचिव ने कोटेदार पर दर्ज कराया केस, जांच शुरू

गंजमुरादाबाद। सचिव की तहरीर पर बांगरमऊ पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि कोटेदार के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उधर, यह घटना लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस में तहरीर देकर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया किवह गंजमुरादाबाद ब्लाक क्षेत्र में सचिव के पद पर कार्यरत है। 11 अप्रैल को वह ब्लाक मुख्यालय पर अपने कमरे में विकास कार्यों से संबंधी अधूरी फाइलों को तैयार कर रहे थे। तभी आसायस गांव निवासी कोटेदार उनके आवास पर पहुंचा और फाइलों में अधिक दस्तावेज लगाने का विरोध किया। साथ ही कहा कि उनके यहां पहले भुगतान कर बाद में फाइल बनाई जाती है। जिसका सचिव ने विरोध किया तो कोटेदार ने गुस्से में आकर गाली देते हुए दस्तावेज फाड़ दिए तथा धमकी दी गई कि ब्लॉक से निकल कर हाइवे मार्ग पार नहीं कर पाओगे। बिना कागजात की कार से टक्कर मार देंगे, जिससे तुम्हारे बच्चे रोते रहेंगे। पीड़ित सचिव की तहरीर पर पुलिस ने कोटेदार जितेंद्र के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कार्रवाई करने में जुट गई है। उधर, बीते कई दिनों से प्रधान प्रतिनिधि कोटेदार व सचिव के बीच हुए विवाद का यह मामला दोनों पक्षों से राजनीतिक वर्चस्व होने से ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।