Police Hunt for Accomplice After Encounter of Notorious Criminal Anuj Pratap सुलतानपुर डकैती कांड में ढेर बदमाश अनुज के साथी की तलाश में जुटी पुलिस, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsPolice Hunt for Accomplice After Encounter of Notorious Criminal Anuj Pratap

सुलतानपुर डकैती कांड में ढेर बदमाश अनुज के साथी की तलाश में जुटी पुलिस

Unnao News - उन्नाव में पुलिस ने बदमाश अनुज प्रताप के एनकाउंटर के बाद उसके भागे साथी की तलाश शुरू कर दी है। अनुज और उसका साथी डकैती का माल बेचने जा रहे थे, तभी मुठभेड़ हुई। पुलिस ने छापेमारी की और संदिग्धों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 25 Sep 2024 02:30 AM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर डकैती कांड में ढेर बदमाश अनुज के साथी की तलाश में जुटी पुलिस

उन्नाव, संवाददाता। बदमाश अनुज प्रताप के एनकाउंटर के समय भागे साथी बदमाश की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक अनुज ने अचलगंज क्षेत्र के कोलुहागाड़ा गांव स्थित साथी के घर में शरण ली थी और डकैती का माल बेचने बाइक से दोनों रायबरेली जा रहे थे कि भोर पहर मुठभेड़ हो गई। इसी दौरान अनुज प्रताप का एनकाउंटर हो गया, जबकि साथी भाग निकला था।

बतातें चलें कि अचलगंज थाना क्षेत्र के बेथर कोलुहागाड़ा मार्ग पर पुलिस टीम ने सोमवार को बदमाश अनुज को घेर कर एनकाउंटर कर दिया था। उसके साथी की तलाश में अचलगंज पुलिस ने मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ की। एसटीएफ भी इस मामले में सक्रिय रूप से जुटी है। पुलिस के हाथ अभी कोई सुराग नहीं लगा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बदमाशों को पनाह देने वाले लोगों की भी खोजबीन की जा रही है। एएसपी अखिलेश सिंह ने अचलगंज पुलिस से लगातार जानकारी ली और अभियान की प्रगति का आंकलन किया। उनका कहना है कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी और भागे बदमाश को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।