पांच निर्धन कन्याओं के पिता बनकर हाथ किए पीले
Unnao News - उन्नाव के सदर विधायक पंकज गुप्ता ने पांच गरीब बेटियों का विवाह कराया। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ कन्यादान किया और उन्हें उपहार दिए। बरात को जनवासे में ठहराया गया और विवाह वैदिक मंत्रोच्चार के बीच...

उन्नाव। सदर विधायक पंकज गुप्ता ने पांच गरीब बेटियों का विवाह कराया। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ कन्यादान करके बेटियों को आवश्यक उपहार देकर राजी खुशी विदा किया। बरातियों को डीएसएन कालेज में बने जनवासे में ठहराया गया। यहां से बरात बैंड बाजा के साथ रामलीला मैदान पहुंची। जहां विधायक ने द्वारचार की रस्म पूरी की। इसके बाद आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह संपन्न कराया। यहां पर रामनगर की सपना ने गिरजाबाग के नीरज कुमार, करोवन की अंजली ने हरदोई के वीरेंद्र कुमार, करोवन की ही पल्लवी ने विशाल, पंडितखेड़ा की सुलेखा ने रजनीश व चिलौला की मोनी ने विमलेश के साथ सात फेरे लिए। विधायक व उनकी धर्मपत्नी रश्मि गुप्ता ने सोने के पांच आभूषण भेंटकर कन्यादान किया। इसके अलावा विधायक ने उपहारस्वरूप फ्रिज, एलईडी, अलमारी, कूलर, पंखा, सिलाई मशीन, बक्सा, प्रेस, ट्राली बैग, बर्तन, बेड, गद्दा आदि दिया। इस दौरान बिछिया ब्लाक प्रमुख नीरज गुप्ता, प्रखर गुप्ता, रश्मि गुप्ता, अंजू गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी, अवधेश कटियार, आनंद अवस्थी, सुशील तिवारी, अवनीश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।