युवती के हत्यारों को पांच जिलों में ढूंढ़ रही पुलिस
Unnao News - उन्नाव में युवती हत्याकांड के तीन दिन बाद भी पुलिस शव की पहचान नहीं कर सकी है। पुलिस ने पांच जिलों में छानबीन की है, लेकिन कोई महत्वपूर्ण सुराग नहीं मिला है। 8 अप्रैल को मिली 20 वर्षीय युवती की चाकू...

उन्नाव। युवती हत्याकांड में तीसरे दिन भी पुलिस शव की पहचान नहीं कर सकी। बताया जा रहा है कि युवती की पहचान के लिए पुलिस कर्मियों को करीब पांच जिलों में भेज कर छानबीन करवाई जा रही है। मगर अभी तक पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग नहीं लग सका है। असोहा थाना क्षेत्र के पढ़वाखेड़ा गांव के पास सिंचाई खंड आसीवन ब्रांच की सूखी पड़ी नहर में आठ अप्रैल की सुबह बीस वर्षीय युवती की चाकूओं से कई वार कर व गला रेत कर हत्या के मामले में तीसरे दिन भी पुलिस शव की पहचान नहीं करा सकी। शव मिलने के बाद एसपी दीपक भूकर ने स्वाट, सर्विलांस सहित चार टीमों को खुलासे के लिए लगाया है। 72 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है। तीन दर्जन से अधिक कैमरों की फुटेज देखने के बाद भी अब पुलिस मोबाइल नंबरों की छानबीन में जुटी हुई है। एएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह ने बताया कि वारदात के सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही पहचान करा राजफाश किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।