Unnao NEET Exam Set to Take Place with 1224 Candidates and Strict Security Measures उन्नाव में पहली बार चार मई को तीन केंद्रों पर नीट होगी , Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao NEET Exam Set to Take Place with 1224 Candidates and Strict Security Measures

उन्नाव में पहली बार चार मई को तीन केंद्रों पर नीट होगी

Unnao News - उन्नाव में पहली बार नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) का आयोजन किया जा रहा है। 4 मई को होने वाली परीक्षा में 1224 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा के लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 30 April 2025 02:23 AM
share Share
Follow Us on
उन्नाव में पहली बार चार मई को तीन केंद्रों पर नीट होगी

उन्नाव। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) पहली बार जिले में कराई जा रही है। इसके लिए तीन केन्द्र बनाए गए है। जिसमें दोपहर 2 से 5 तक आयोजित परीक्षा में 1224 परीक्षार्थी परीक्षा हिस्सा बनेंगे। परीक्षा को सकुशल कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। डीएम ने अफसरों के साथ बैठ कर कड़े दिशा-निर्देश दिए है। 4 मई को परीक्षा कराई जाएगी। शहर में परीक्षा के लिए बनाए गए तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अटल बिहारी बाजपेयी इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) और केंद्रीय विद्यालय शामिल हैं। इन केंद्रों पर 1224 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रशासन ने सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए हैं। डीएम गौरांग राठी ने आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। साथ ही सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके। उन्होंने परीक्षा केंद्रों के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। परीक्षा के दिन केंद्रों पर मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। इसके अतिरिक्त, छात्रों को प्रवेश पत्र और वैध पहचान पत्र के साथ निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने स्पष्ट किया कि देरी से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। केंद्र व्यवस्थापकों को सभी व्यवस्थाएं समय से पहले पूरी करने के निर्देश दिए। परीक्षा कक्षों में पर्याप्त रोशनी, पेयजल व्यवस्था और अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने पर भी जोर दियज्ञ। केंद्रों पर आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि किसी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।