up ahead gujarat behind mahakumbh tableau first place in the people choice award category in republic day parade यूपी आगे, गुजरात पीछे; गणतंत्र दिवस परेड में महाकुंभ की झांकी पीपुल्स च्वाइस में टॉप पर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up ahead gujarat behind mahakumbh tableau first place in the people choice award category in republic day parade

यूपी आगे, गुजरात पीछे; गणतंत्र दिवस परेड में महाकुंभ की झांकी पीपुल्स च्वाइस में टॉप पर

  • 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड में महाकुंभ की झांकी पीपुल्स च्वाइस में टॉप पर रही है। सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। 40 फीसदी वोट के साथ यूपी पहले स्थान पर रहा तो 35 फीसदी वोट के साथ गुजरात दूसरे स्थान पर रहा।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 02:22 PM
share Share
Follow Us on
यूपी आगे, गुजरात पीछे; गणतंत्र दिवस परेड में महाकुंभ की झांकी पीपुल्स च्वाइस में टॉप पर

कर्तव्य पथ पर महाकुंभ लोगों की पहली पसंद रही। गणतंत्र दिवस पर निकली उत्तर प्रदेश की झांकी ने पीपुल्स च्वाइस अवार्ड कटेगरी में पहला स्थान प्राप्त किया। 40 फीसदी वोट के साथ यूपी अव्वल रहा तो 35 फीसदी वोट के साथ गुजरात दूसरे स्थान पर रहा। दरअसल, गणतंत्र दिवस परेड पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर निकली यूपी की झांकी इस बार महाकुंभ पर थी। उत्तर प्रदेश की झांकी भारत ही नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व में मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में प्रतिष्ठित महाकुम्भ 2025- स्वर्णिम भारत : विरासत और विकास को प्रदर्शित कर रही थी। यह झांकी प्रयागराज में पवित्र गंगा, अविरल यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम पर हो रहे महाकुम्भ के दिव्य स्वरूप को दर्शा रही थी, जो पृथ्वी पर मानवता का सबसे बड़ा समागम है।

अध्यात्म, धरोहर, विकास व डिजिटल क्रांति का संगम

2025 का सबसे महत्वपूर्ण आयोजन महाकुम्भ अध्यात्म, धरोहर, विकास और डिजिटल प्रगति का संगम है। इस झांकी के केंद्र में भी यही रहा। ट्रैक्टर के आगे 'अमृत कलश' की आगे झुकी हुई भव्य प्रतिकृति दर्शाई गई, जिससे अमृतधारा प्रवाहित हो रही थी। साथ ही शंखनाद, आचमन और साधना करते साधु-संत और संगम में डुबकी लगाते श्रद्धालुओं ने महाकुम्भ की आध्यात्मिक ऊर्जा को जीवंत किया। योगी सरकार के नेतृत्व में हो रहे अभूतपूर्व आयोजन का दीदार देश-विदेश से आए आगंतुकों ने भी किया।

ये भी पढ़ें:मौनी अमावस्या पर कुंभ आने वाले जान लें किसे किधर से जाना होगा स्नान के लिए
ये भी पढ़ें:मौनी अमावस्या पर आज से चलेंगी 154 स्पेशल ट्रेनें, शटल बसों में फ्री यात्रा भी

कर्तव्य पथ पर महाकुंभ लोगों की पहली पसंद रही। गणतंत्र दिवस पर निकली उत्तर प्रदेश की झांकी ने पीपुल्स च्वाइस अवार्ड कटेगरी में पहला स्थान प्राप्त किया। 40 फीसदी वोट के साथ यूपी अव्वल रहा तो 35 फीसदी वोट के साथ गुजरात दूसरे स्थान पर रहा। दरअसल, गणतंत्र दिवस परेड पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर निकली यूपी की झांकी इस बार महाकुंभ पर थी। उत्तर प्रदेश की झांकी भारत ही नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व में मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में प्रतिष्ठित महाकुम्भ 2025- स्वर्णिम भारत : विरासत और विकास को प्रदर्शित कर रही थी। यह झांकी प्रयागराज में पवित्र गंगा, अविरल यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम पर हो रहे महाकुम्भ के दिव्य स्वरूप को दर्शा रही थी, जो पृथ्वी पर मानवता का सबसे बड़ा समागम है।

अध्यात्म, धरोहर, विकास व डिजिटल क्रांति का संगम

2025 का सबसे महत्वपूर्ण आयोजन महाकुम्भ अध्यात्म, धरोहर, विकास और डिजिटल प्रगति का संगम है। इस झांकी के केंद्र में भी यही रहा। ट्रैक्टर के आगे 'अमृत कलश' की आगे झुकी हुई भव्य प्रतिकृति दर्शाई गई, जिससे अमृतधारा प्रवाहित हो रही थी। साथ ही शंखनाद, आचमन और साधना करते साधु-संत और संगम में डुबकी लगाते श्रद्धालुओं ने महाकुम्भ की आध्यात्मिक ऊर्जा को जीवंत किया। योगी सरकार के नेतृत्व में हो रहे अभूतपूर्व आयोजन का दीदार देश-विदेश से आए आगंतुकों ने भी किया।

|#+|

समुद्र मंथन की पौराणिक कथा से भी हुए अवगत

ट्रेलर के पैनल पर अमृत (शाही) स्नान के लिए जाते अखाड़ों-श्रद्धालुओं को म्यूरल एवं एलईडी स्क्रीन के द्वारा दर्शाया गया। ट्रेलर के प्लेटफार्म पर समुद्र मंथन की पौराणिक कथा को चित्रित किया गया, जिसने महाकुम्भ के महत्व और इसकी ऐतिहासिकता को रेखांकित किया। इसके पिछले हिस्से में समुद्र मंथन से निकले 14 रत्नों को दर्शाया गया था।

टेक्नोलॉजी, प्रबंधन और डिजिटलीकरण को भी दर्शाया

झांकी के माध्यम से 'महाकुम्भ 2025' के आयोजन में अपनाई जा रही टेक्नोलॉजी, प्रबंधन और डिजिटलीकरण को भी दर्शाया गया। इसके लिए हाईटेक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) को प्रमुखता से दिखाया गया, जो सुरक्षा और क्राउड मैनेजमेंट का उत्कृष्ट उदाहरण है। इसके साथ ही एलईडी के माध्यम से महाकुम्भ पर्व स्नान को जाते अखाड़ों के जुलूस को प्रसारित किया गया।

इन प्रदेशों की झांकियां व वोट

उत्तर प्रदेश – 40 फीसदी (25007 वोट)

गुजरात- 35 फीसदी (21714 वोट)

हरियाणा- 5 फीसदी (2975 वोट)

बिहार- 3 फीसदी (1969 वोट)

आंध्र प्रदेश- 2 फीसदी (1467 वोट)