mahakumbh mauni amavasya snan prayagraj administration is alert made plan for devotees मौनी अमावस्या पर महाकुंभ आने वाले जान लें प्रशासन का पूरा प्लान, किसे किधर जाना है स्नान के लिए, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mahakumbh mauni amavasya snan prayagraj administration is alert made plan for devotees

मौनी अमावस्या पर महाकुंभ आने वाले जान लें प्रशासन का पूरा प्लान, किसे किधर जाना है स्नान के लिए

  • प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने मौनी अमावस्या पर आने श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित कर सुविधा पूर्वक स्नान के लिए प्लान तैयार किया है। पूरे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया। आने वाले श्रद्धालुओं के स्नान का प्रबंध उसी दिशा की ओर के घाटों पर किया गया है, जिस ओर से श्रद्धालु आएंगे।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 10:43 AM
share Share
Follow Us on
मौनी अमावस्या पर महाकुंभ आने वाले जान लें प्रशासन का पूरा प्लान, किसे किधर जाना है स्नान के लिए

महाकुंभ का सबसे महत्वपूर्ण मौनी अमावस्या का स्नान 29 जनवरी को है। अनुमान के विपरित शनिवार से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं महाकुंभ में आ रहे हैं। इसे देखते हुए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित कर सुविधा पूर्वक स्नान के लिए जो जोनल प्लान तैयार किया था, उसे मजबूरन दो दिन पहले सोमवार से ही लागू कर दिया गया। इस प्लान के मुताबिक पूरे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित करते हुए मेला क्षेत्र में गाड़ियों के प्रवेश को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। अलग-अलग मार्गों से ट्रेन, बस, निजी साधन या फिर हवाई मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के स्नान का प्रबंध उसी दिशा की ओर के घाटों पर किया गया है, जिस ओर से श्रद्धालु आएंगे।

इन स्थानों पर रुकेंगी बसें

● पूर्वांचल गोरखपुर, आजमगढ़ की ओर से आने वाली बसें झूंसी कटका में बनी अस्थायी बस अड्डे पर रुकेंगी। यहां से शटल बसें मिलेंगी लेकिन ये केवल अंदावा मोड़ तक आएंगी। वहां से पैदल ही आना होगा। ई-रिक्शा व ऑटो भी नहीं मिलेगा।

● वाराणसी रूट बनारस रूट से आने वालीं बसें झूंसी अंदावा के पास बने अस्थायी बस स्टेशन तक आएंगी। यहां से पैदल ही यात्रियों को संगम या अन्य नजदीकी स्नान घाट तक आना होगा।

● दिल्ली व कानपुर दिल्ली या कानपुर रूट से आने वाली बसों को नेहरू पार्क बस स्टेशन में उतारा जाएगा। यहां से शटल बसें सिविल लाइंस या हिन्दू हॉस्टल तक मिल जाएंगी। वहां से पैदल ही संगम जाना होगा।

● लखनऊ-रायबरेली लखनऊ, रायबरेली, अयोध्या मार्ग से बस से आने वाले यात्री फाफामऊ स्थित बेला कछार बस स्टेशन पर उतरेंगे। यहां से शटल बसें इविवि बैंक रोड तक आएंगी। वहां से पैदल ही जाना होगा।

● विंध्याचल व मिर्जापुर विंध्याचल व मिर्जापुर मार्ग से आने वाली बसें नैनी स्थित सरस्वती हाईटेक सिटी बस स्टेशन में रुकेंगी। वहां से शटल बसें केवल लेप्रोसी मोड़ के लिए मिलेंगी। वहां से अरैल घाट नजदीक होगा। संगम आने के लिए नए यमुना पुल को पार कर पैदल ही आना होगा।

● बांदा-चित्रकूट बांदा व चित्रकूट की ओर से आने वाली बसें नैनी स्थित लेप्रोसी मिशन सेवा बस स्टेशन में आएंगी। मध्य प्रदेश की बसें भी यहीं से मिलेंगी। यहां से भी केवल लेप्रोसी तक या टेंट सिटी तक शटल बसें चलेंगी। वहां से अरैल घाट तक पैदल ही जाना होगा।

ये भी पढ़ें:मौनी अमावस्या पर आज से चलेंगी 154 स्पेशल ट्रेनें, शटल बसों में फ्री यात्रा भी
ये भी पढ़ें:महाकुंभ की धर्म संसद में सनातन बोर्ड का प्रस्ताव पास, वक्फ भंग करने की भी मांग
ये भी पढ़ें:मौनी अमावस्या से पहले कुंभ में सैलाब, 2 दिनों मे 3 करोड़ से ज्यादा ने लगाई डुबकी

महाकुंभ का सबसे महत्वपूर्ण मौनी अमावस्या का स्नान 29 जनवरी को है। अनुमान के विपरित शनिवार से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं महाकुंभ में आ रहे हैं। इसे देखते हुए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित कर सुविधा पूर्वक स्नान के लिए जो जोनल प्लान तैयार किया था, उसे मजबूरन दो दिन पहले सोमवार से ही लागू कर दिया गया। इस प्लान के मुताबिक पूरे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित करते हुए मेला क्षेत्र में गाड़ियों के प्रवेश को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। अलग-अलग मार्गों से ट्रेन, बस, निजी साधन या फिर हवाई मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के स्नान का प्रबंध उसी दिशा की ओर के घाटों पर किया गया है, जिस ओर से श्रद्धालु आएंगे।

इन स्थानों पर रुकेंगी बसें

● पूर्वांचल गोरखपुर, आजमगढ़ की ओर से आने वाली बसें झूंसी कटका में बनी अस्थायी बस अड्डे पर रुकेंगी। यहां से शटल बसें मिलेंगी लेकिन ये केवल अंदावा मोड़ तक आएंगी। वहां से पैदल ही आना होगा। ई-रिक्शा व ऑटो भी नहीं मिलेगा।

● वाराणसी रूट बनारस रूट से आने वालीं बसें झूंसी अंदावा के पास बने अस्थायी बस स्टेशन तक आएंगी। यहां से पैदल ही यात्रियों को संगम या अन्य नजदीकी स्नान घाट तक आना होगा।

● दिल्ली व कानपुर दिल्ली या कानपुर रूट से आने वाली बसों को नेहरू पार्क बस स्टेशन में उतारा जाएगा। यहां से शटल बसें सिविल लाइंस या हिन्दू हॉस्टल तक मिल जाएंगी। वहां से पैदल ही संगम जाना होगा।

● लखनऊ-रायबरेली लखनऊ, रायबरेली, अयोध्या मार्ग से बस से आने वाले यात्री फाफामऊ स्थित बेला कछार बस स्टेशन पर उतरेंगे। यहां से शटल बसें इविवि बैंक रोड तक आएंगी। वहां से पैदल ही जाना होगा।

● विंध्याचल व मिर्जापुर विंध्याचल व मिर्जापुर मार्ग से आने वाली बसें नैनी स्थित सरस्वती हाईटेक सिटी बस स्टेशन में रुकेंगी। वहां से शटल बसें केवल लेप्रोसी मोड़ के लिए मिलेंगी। वहां से अरैल घाट नजदीक होगा। संगम आने के लिए नए यमुना पुल को पार कर पैदल ही आना होगा।

● बांदा-चित्रकूट बांदा व चित्रकूट की ओर से आने वाली बसें नैनी स्थित लेप्रोसी मिशन सेवा बस स्टेशन में आएंगी। मध्य प्रदेश की बसें भी यहीं से मिलेंगी। यहां से भी केवल लेप्रोसी तक या टेंट सिटी तक शटल बसें चलेंगी। वहां से अरैल घाट तक पैदल ही जाना होगा।

रीवा चित्रकूट मार्ग

मध्य प्रदेश या चित्रकूट की ओर से आने वाले श्रद्धालु मामा भांजा तालाब, दांडी तिराहा, टीसीआई मोड़, खान चौराहा एग्रीकल्चर पार्किंग, नवप्रयागम पार्किंग और गंजियाग्राम पार्किंग तक आएंगे। यहां से पैदल अरैल जाएंगे।

कानपुर- कौशाम्बी मार्ग

कानपुर-फतेहपुर, कौशाम्बी की ओर से आने वाली निजी गाड़ियां धूमनगंज नेहरू पार्क में बनी पार्किंग में खड़ी होंगी। यहां सिटी बस से सिविल लाइंस या हिन्दू हॉस्टल तक आ सकते हैं। वहां से पैदल ही संगम की ओर जाना होगा।

लखनऊ-प्रतापगढ़ मार्ग

लखनऊ-प्रतापगढ़ से आने वाले यात्रियों की गाड़ियां मंडलायुक्त कार्यालय मजार चौराहा, आईईआरटी फ्लाई ओवर, आईईआरटी पार्किंग तक आ सकती हैं। लेकिन अगर ये पार्किंग फुल हो गईं तो बेली कछार में ही गाड़ियां रोक दी जाएंगी। वहां से शटल बस से बैंक रोड तक आ सकते हैं।

मिर्जापुर मार्ग

मिर्जापुर से आने वाली गाड़ियां रज्जू भैया सिटी पार्किंग, टेंट सिटी पार्किंग, सरस्वती हाईटेक और ओमेक्स पार्किंग तक आएंगी। यहां से सीधे अरैल संगम घाट पैदल जा कर स्नान कर सकते हैं। इस रूट से संगम जाने के लिए नैनी पुल पार करने के लिए पैदल के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।

जौनपुर मार्ग

जौनपुर मार्ग से स्नान करने के लिए निजी वाहन से आ रहे हैं तो सहसों चौराहे से आगे बढ़ते ही रवई गारापुर तिराहा, गारापुर रोड चीनी मिल पार्किंग मिलेगी। इसके आगे पूरे सूरेदास, बदरा सोनौटी उत्तरी-दक्षिणी पार्किंग, समयामाई पार्किंग से सीधे पैदल ओल्ड जीटी संगम घाट सेक्टर नंबर पांच तक आ सकते हैं।

वाराणसी मार्ग

वाराणसी रूट से आने वालों को हनुमानगंज हबुसा मोड़, कनिहार मोड़, कनिहार अंडरपास चमनगंज, उस्तापुर पार्किंग तक आने को मिलेगा। यहां से ऐरावत संगम घाट तक पैदल जा सकते हैं। सात किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ सकता है।