UP Assembly Speaker Satish Mahana orders to recover cost of carpet from MLA after spotting pan masala spitting विधायक से वसूलो कालीन का पैसा, यूपी विधानसभा में पान मसाला थूकने पर भड़के सतीश महाना, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Assembly Speaker Satish Mahana orders to recover cost of carpet from MLA after spotting pan masala spitting

विधायक से वसूलो कालीन का पैसा, यूपी विधानसभा में पान मसाला थूकने पर भड़के सतीश महाना

  • उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को पान मसाला की थूक देख स्पीकर सतीश महाना भड़क गए। उन्होंने कालीन बदलवाने और उसकी वसूली उस विधायक से करने का आदेश दिया है, जिसने मसाला थूका था।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 4 March 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
विधायक से वसूलो कालीन का पैसा, यूपी विधानसभा में पान मसाला थूकने पर भड़के सतीश महाना

उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को सदन के बाहर गेट पर पान मसाला थूकने की गंदगी देख विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भड़क गए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों से विधायक की पहचान तो कर ली लेकिन उनका नाम नहीं बताया ताकि विधायक अपमानित ना महसूस करें। महाना ने खड़े होकर पान मसाला के थूक को विधानसभा के स्टाफ से साफ करवाया। अध्यक्ष ने आदेश दिया कि वहां पर नई कालीन बिछाई जाए और उसके पैसे की वसूली थूकने वाले विधायक से की जाए। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

मंगलवार को विधानसभा की शुरुआत के समय सदन में आते ही स्पीकर सतीश महाना ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ लोगों की विधानसभा है। इसे साफ-सुथरा रखना सिर्फ अध्यक्ष का काम नहीं है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई इस सदन के 403 सदस्यों की जिम्मेवारी है। उन्होंने सदन में बताया कि उन्होंने वीडियो में विधायक की पहचान कर ली है लेकिन वो नाम लेकर यहां उन्हें अपमानित नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने विधायकों से अपील की है कि आगे से अगर वो किसी को ऐसा करते देखें तो उसे रोकें।

यूपी में 8 आईपीएस के तबादले, योगी सरकार ने कई आईजी-डीआईजी की जिम्मेदारियां बदलीं

गंदगी साफ करवाते वक्त सतीश महाना ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि एक आदमी की वजह से सबकी इज्जत क्यों जाने दें। उन्होंने आक्रोश में कहा कि यही करते रहेंगे, सबका थूक साफ करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि कारपेट का पैसा जिसने थूका है, उससे लीजिए। महाना ने कहा कि ये सिर्फ उनकी विधानसभा नहीं है, सबकी विधानसभा है। इसे स्वच्छ रखना सबकी जवाबदेही है।