UP Ballia a Class 7 student committed a crime in the school campus stabbing a Class 8 student स्कूल कैंपस में 7वीं के छात्र ने की वारदात, क्लास 8 के बच्चे को चाकू मारकर किया लहूलुहान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Ballia a Class 7 student committed a crime in the school campus stabbing a Class 8 student

स्कूल कैंपस में 7वीं के छात्र ने की वारदात, क्लास 8 के बच्चे को चाकू मारकर किया लहूलुहान

  • यूपी के बलिया जिले में सातवीं के छात्र ने स्कूल कैंपस वारदात कर दी। छात्र ने आठवीं के छात्र को चाकू घोंप दिया।घायल छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद स्कूल में सनसनी फैल गई।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 07:25 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल कैंपस में 7वीं के छात्र ने की वारदात, क्लास 8 के बच्चे को चाकू मारकर किया लहूलुहान

यूपी के बलिया में छात्र ने स्कूल में वारदात कर सनसनी फैल दी है। सडीह कस्बे में स्थित जूनियर हाईस्कूल में शुक्रवार को सातवीं के छात्र ने आठवीं के छात्र को चाकू घोंप दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। घायल छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में तहरीर नहीं मिली है। पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

कस्बा के वार्ड नंबर तीन (शिवरात्रि पोखरा) निवासी कृष्णा वर्मा का 14 वर्षीय पुत्र रवि जूनियर हाईस्कूल में कक्षा आठ में पढ़ता है। शुक्रवार को उसका कस्बे के ही एक मोहल्ला निवासी कक्षा सात में पढ़ने वाले छात्र से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। स्कूल में परीक्षा देने के लिए रवि जैसे ही पहुंचा, वहां पहले से मौजूद आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। कमर के पास चाकू लगने से रवि लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आवाज सुनकर शिक्षक और आसपास के लोग पहुंचे और घायल छात्र को स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया। सीएचसी के डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।

ये भी पढ़ें:यूपी में सेना के 2 इंजीनियर घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, सीबीआई का ऐक्शन

बीईओ बांसडीह सुनील चौबे का कहना है कि स्कूल के कक्षा सात के छात्र ने कक्षा आठ के छात्र को चाकू मारकर घायल कर दिया है। गंभीर हालत में उसे भर्ती कराया गया है। अस्पताल में घायल छात्र का डाॅक्टरों की देखरेख् में इलाज चल रहा है। कोतवाल संजय सिंह का कहना है कि परिजनों की ओर से फिलहाल तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस अपने स्तर से घटना की जांच कर रही है।