2 army engineers arrested red handed taking bribe in Prayagraj up CBI action यूपी में सेना के 2 इंजीनियर घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, सीबीआई का ऐक्शन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़2 army engineers arrested red handed taking bribe in Prayagraj up CBI action

यूपी में सेना के 2 इंजीनियर घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, सीबीआई का ऐक्शन

  • यूपी के प्रयागराज में 2 इंजीनियर घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिए गए हैं। दोनों इंजीनियरों ने मैन पॉवर सप्लाई करने वाली दिल्ली की एक कम्पनी के अधिकारी से दो लाख 88 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 06:13 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में सेना के 2 इंजीनियर घूस लेते रंगे हाथ  गिरफ्तार, सीबीआई का ऐक्शन

सीबीआई ने यूूपी के प्रयागराज में सेना के गैरिसन इंजीनियर (मेजर रैंक) रवि सिंह और असिस्टेंट गैरिसन इंजीनियर विमल कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई की लखनऊ टीम ने गुरुवार रात प्रयागराज में इनके आवासों पर भी छापा मारा। दोनों इंजीनियरों ने मैन पॉवर सप्लाई करने वाली दिल्ली की एक कम्पनी के अधिकारी से दो लाख 88 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। सीबीआई के ऐक्शन के बाद हड़कंप मच गया।

पीड़ित ने इस मामले में सीबीआई से शिकायत की थी। इस पर ही सीबीआई अफसरों ने पीड़ित को पूरी योजना के साथ रुपए दोनों इंजीनियरों को देने के लिए भेजा था। पीड़ित ने शिकायत की थी कि उसे अपने काम के लिए स्वीकार पत्र (लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस) चाहिए था। इसे देने के लिए ही दो लाख 88 हजार रुपए रिश्वत मांगी गई थी। सीबीआई ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद एक टीम उनके आवास पर भेजी। इस टीम ने वहां से कई संदिग्ध दस्तावेज कब्जे में लिए।

ये भी पढ़ें:IAS अभिषेक के बाद अब असिस्टेंट कमिश्नर पर रिश्वत मांगने का आरोप, लखनऊ तक खलबली

सीबीआई ने यूूपी के प्रयागराज में सेना के गैरिसन इंजीनियर (मेजर रैंक) रवि सिंह और असिस्टेंट गैरिसन इंजीनियर विमल कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई की लखनऊ टीम ने गुरुवार रात प्रयागराज में इनके आवासों पर भी छापा मारा। दोनों इंजीनियरों ने मैन पॉवर सप्लाई करने वाली दिल्ली की एक कम्पनी के अधिकारी से दो लाख 88 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। सीबीआई के ऐक्शन के बाद हड़कंप मच गया।

पीड़ित ने इस मामले में सीबीआई से शिकायत की थी। इस पर ही सीबीआई अफसरों ने पीड़ित को पूरी योजना के साथ रुपए दोनों इंजीनियरों को देने के लिए भेजा था। पीड़ित ने शिकायत की थी कि उसे अपने काम के लिए स्वीकार पत्र (लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस) चाहिए था। इसे देने के लिए ही दो लाख 88 हजार रुपए रिश्वत मांगी गई थी। सीबीआई ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद एक टीम उनके आवास पर भेजी। इस टीम ने वहां से कई संदिग्ध दस्तावेज कब्जे में लिए।

|#+|

कुछ और अफसरों की तलाश:

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक जांच में दोनों इंजीनियरों के दो सहयोगियों के नाम भी सामने आए है। इनकी भूमिका की पड़ताल की जा रही है। सीबीआई की एक टीम प्रयागराज में ही डेरा डाले हुए है। यह टीम दोनों को लेकर शनिवार को लखनऊ आएगी। इस मामले में और जानकारी जुटाने के लिए सीबीआई दोनों आरोपित इंजीनियरों रवि सिंह और विमल कुमार को रिमाण्ड पर लेने के लिए भी कोर्ट में अर्जी देगी। माना जा रहा है कि कुछ अन्य पर कार्रवाई हो सकती है।