After IAS Abhishek now State Tax Department Assistant Commissioner accused of bribe uproar from Bareilly to Lucknow IAS अभिषेक के बाद अब असिस्टेंट कमिश्नर पर रिश्वत मांगने का आरोप, बरेली से लखनऊ तक खलबली, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After IAS Abhishek now State Tax Department Assistant Commissioner accused of bribe uproar from Bareilly to Lucknow

IAS अभिषेक के बाद अब असिस्टेंट कमिश्नर पर रिश्वत मांगने का आरोप, बरेली से लखनऊ तक खलबली

  • यूपी में आईएएस अधिकारी अभिषेक पर कार्रवाई के बाद अब बरेली में असिस्टेंट कमिश्नर पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। असिस्टेंट कमिश्नर पर 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। इस मामले में बरेली से लखनऊ तक खलबली मची है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 10:48 AM
share Share
Follow Us on
IAS अभिषेक के बाद अब असिस्टेंट कमिश्नर पर रिश्वत मांगने का आरोप, बरेली से लखनऊ तक खलबली

यूपी में कमीशन मांगने वाले आईएएस अधिकारी अभिषेक पर कार्रवाई के बाद अब बरेली में मिठाई कारोबारी ने राज्यकर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर पर 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। इस मामले में बरेली से लखनऊ तक खलबली मची है। कारोबारी ने इसकी शिकायत प्रदेश सरकार में प्रमुख सचिव और राज्य कर आयुक्त एम देवराज से भी की है। एम देवराज ने एडिश्नल कमिश्नर ग्रेड वन से इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। एडिश्नल कमिश्नर ग्रेड वन दिनेश कुमार मिश्रा ने एक कमेटी गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कारोबारी का कहना है कि उन्होंने एसएसपी से भी मामले की शिकायत कर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।

सिविल लाइंस आवास विकास निवासी ग्लोरी फर्म के मालिक रोहित खण्डेलवाल ने बताया कि 2020-21 में फर्म का टर्नओवर 92.50 लाख था, जिसकी जांच सहायक आयुक्त ने की थी। विगत पांच फरवरी को शून्य बकाया का आदेश भी जारी किया गया। इसके बावजूद एक असिस्टेंट कमिश्नर ने दोबारा नोटिस जारी कर जांच शुरू की और उन पर 4.53 लाख रुपये की बकाया राशि तय कर दी। केस समाप्त करने के एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी गई। रिश्वत न देने पर अधिकारी ने एकतरफा आदेश पारित कर दिया। हालांकि व्यापारी को 90 दिन में अपील करने का अधिकार था, लेकिन उसके कैश लेजर से 23,893 रुपये काट लिए गए।

ये भी पढ़ें:5 % कमीशन के चक्कर में ऐसे फंसे IAS अभिषेक, जानें सस्पेंशन के अंदर की कहानी
ये भी पढ़ें:भ्रष्टाचार पर योगी का एक्शन, लखनऊ DM रहे IAS अभिषेक प्रकाश घूसखोरी में निलंबित

व्यापारी ने वनमंत्री डा. अरुण कुमार से इसकी शिकायत की। बाद में कारोबारी ने प्रमुख सचिव एम देवराज से उन्हें इसकी जानकारी दी। मामले में एडिश्नल कमिश्नर ग्रेड वन दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्हें इसकी शिकायत मिली है। उन्होंने एक कमेटी गठित कर जांच शुरू करा दी है।