नाबालिग छात्रा को बंधक बनाकर रेप, 13 साल की भांजी को गायब करने का भी आरोप, लड़की के खिलाफ है केस
ऋषिकेश की नाबालिग छात्रा ने भमोरा के युवक पर बंधक बनाकर रेप करने का आरोप लगाया है। बुधवार को छात्रा एसएसपी ऑफिस पहुंची और प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि युवक ने उसे बुलाया था। साथ आई उसकी भांजी को भी आरोपी युवक ने गायब कर दिया है।

ऋषिकेश की नाबालिग छात्रा ने भमोरा के युवक पर बंधक बनाकर रेप करने का आरोप लगाया है। बुधवार को छात्रा एसएसपी ऑफिस पहुंची और प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि युवक ने उसे बुलाया था। साथ आई उसकी भांजी को भी आरोपी युवक ने गायब कर दिया है। एसएसपी ने मामले में कैंट पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना करने का निर्देश दिया है।
एसएसपी ऑफिस पहुंची ऋषिकेश की नाबालिग लड़की ने बताया कि वह कक्षा 9 में पढ़ती है। करीब चार साल पहले इंस्टाग्राम पर उसकी जान-पहचान बरेली के रहने वाले रामकिशन से हुई थी। दोनों में बातचीत होने लगी। रामकिशन ने उसे शादी करने का झांसा दिया और कई बार संबंध बनाए। छात्रा का आरोप है कि रामकिशन ने उसके कई वीडियो बना लिए और उसे ब्लैकमेल करने लगा।
13 अप्रैल को आई थी बरेली
छात्रा के मुताबिक, रामकिशन ने उस पर बरेली आने का दबाव बनाया और आनलाइन 200 रुपये भेजे। वह अपनी 13 साल की भांजी के साथ बरेली आ गई। रामकिशन उसे लालफाटक के एक धार्मिक स्थल ले गया। धार्मिक स्थल से सटे कमरे में उसे तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा और दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की।
भांजी को कर दिया गायब
आरोप है कि रामकिशन ने उसकी 13 साल की भांजी को गायब कर दिया। छात्रा के मुताबिक, रामकिशन उसे अपने साथ आइसक्रीम खिलाने ले गया था और तब से उसका पता नहीं चल रहा है। किसी तरह वह बंद कमरे से बाहर निकली और अपने पिता से संपर्क किया। उसके घरवाले बरेली आए और कैंट थाने गए। आरोप है कि वहां पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की।
छात्रा पर दर्ज है मुकदमा
पुलिस का कहना है कि छात्रा के खिलाफ उत्तराखंड में मुकदमा दर्ज है। उसके खिलाफ जीजा ने मुकदमा दर्ज कराया है और अपनी बेटी को गायब करने का आरोप लगाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। साथ ही करीब एक माह से लापता 13 साल की लड़की की तलाश भी शुरू हो गई है।
क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम, आशुतोष शिवम ने कहा कि 66 ऋषिकेश की रहने वाली महिला की तहरीर पर उसकी नाबालिग बेटी से शारीरिक शोषण के मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जहां तक 13 साल की लड़की के लापता होने का मामला है तो इस बाबत उत्तराखंड पुलिस से संपर्क करने पर पता चला कि लड़की बरामद हो गई है।