UP CM Yogi Adityanath Agra visit Route Diversion in City check parking details आगरा आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, शहर में कई रूट डायवर्ट, जानें पार्किंग डिटेल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP CM Yogi Adityanath Agra visit Route Diversion in City check parking details

आगरा आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, शहर में कई रूट डायवर्ट, जानें पार्किंग डिटेल

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आगरा आएंगे। वह यहां तीन घंटे तक रहेंगे। सीएम दोपहर 12 बजे राजकीय वायुयान से गोरखपुर से खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से राजामंडी स्थित सिद्ध श्री दरियानाथ मंदिर पहुंचेंगे।

Srishti Kunj कार्यालय संवाददाता, आगराWed, 26 March 2025 10:24 AM
share Share
Follow Us on
आगरा आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, शहर में कई रूट डायवर्ट, जानें पार्किंग डिटेल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आगरा आएंगे। वह यहां तीन घंटे तक रहेंगे। सीएम दोपहर 12 बजे राजकीय वायुयान से गोरखपुर से खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से राजामंडी स्थित सिद्ध श्री दरियानाथ मंदिर पहुंचेंगे। यहां शंखाढाल कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर 1:20 बजे जीआईसी मैदान के लिए रवाना होंगे। यहां राज्य सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आज शहर की यातायात व्यवस्था में पुलिस ने बदलाव किया है। सुबह 8 बजे से मुख्यमंत्री के आगरा से रवाना होने तक यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। डीसीपी ट्रैफिक अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि बुधवार सुबह 8 बजे से सुभाष पार्क या नालबंद तिराहे से कोई भी वाहन कोठी मीना बाजार व शाहगंज की ओर नहीं जाएगा। सभी वाहन कलक्ट्रेट तिराहे से होते हुए जाएंगे। रूई की मंडी से कोई भी वाहन लोहामंडी चौराहे की ओर नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें:UP Top News: सीएम ने सुनीं फरियादें, इमरान ने नवरात्र पर मीट न खाने की दी सलाह

सभी वाहन बोदला चौराहे से होकर अपनी निर्धारित गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे। एसीपी लोहामंडी कार्यालय से कोई भी वाहन सुभाष पार्क की ओर नहीं जाएगा। सभी वाहन रूई की मंडी से होकर गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे। मदिया कटरा से शाहगंज जाने वाले वाहन हरीपर्वत एमजी रोड होकर गंतव्य को जाएंगे। लोहामंडी चौराहे से कोई भी वाहन शाहगंज चौराहे की ओर नहीं जाएगा। सभी वाहन बोदला चौराहे से होकर गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे।

बसों के लिए पार्किंग व्यवस्था

फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा और बोदला की साइड की बसों के लिए कोठी मीना बाजार ग्राउंड में पार्किंग होगी। फिरोजाबाद, भगवान टॉकीज, फतेहाबाद, शमशाबाद, रोहता और मलपुरा की ओर से आने वाली बसों के लिए पार्किंग व्यवस्था परेड ग्राउंड और पुलिस अस्पताल में की जाएगी।

वीआईपी के लिए पार्किंग का इंतजाम

वीआईपी पार्किंग के लिए सभी बसों को डायट सेंटर पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। उच्च अधिकारियों और विशिष्ट व्यक्तियों के लिए एमजी रोड और ऐप कॉम मेट्रो पार्किंग में वाहन पार्क कराए जाएंगे।

सामान्य वाहनों का यहां होगा ठहराव

अन्य दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए जूता प्रदर्शनी पार्किंग, शिक्षा भवन पार्किंग, सेंट जोंस पार्किंग, आगरा कॉलेज पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।