UP Top News Today: सीएम योगी ने सुनीं फरियादें, इमरान मसूद ने नवरात्र पर मुसलमानों को मीट न खाने की दी सलाह
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सुबह मंदिर परिसर में 200 से अधिक लोगों की फरियाद सुनीं। उधर, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सहारनपुर स्टेशन का नाम मां शाकंभरी देवी के नाम पर करने के बाद अब नवरात्र पर मुसलमानों को मीट नहीं खाने की सलाह दी है।

UP Top News Today 26 March 2025: गोरखपुर प्रवास पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सुबह मंदिर परिसर में 200 से अधिक लोगों की फरियाद सुनी। जनता दर्शन में पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुन उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि सभी मामलों को 15 दिन के अंदर निस्तारण कराएं। उन्होंने फरियादियों को जल्द समाधान का भरोसा दिया। इसके साथ ही उन्होंने भू-माफियाओं पर सख्ती करने का भी निर्देश दिया।
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सहारनपुर स्टेशन का नाम मां शाकंभरी देवी के नाम पर करने के बाद अब नवरात्र पर मुसलमानों को मीट नहीं खाने की सलाह दी है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि अगर आप 10 दिन मीट नहीं खाओगे तो घिस नहीं जाओगे। उन्होंने कहा कि मैं तो मीट नहीं खाता, मुझे भी तो कुछ नहीं हुआ। इमरान यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि यदि इससे किसी और को खुशी मिल रही है तो उसे खुशी देने में क्या दिक्कत है। इमरान मसूद का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
ये शराफत का स्टाइल है; दंगों पर सरकारी दबंगई को लेकर योगी ने दिया मजेदार जवाब
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एएनआई के एक पॉडकास्ट में यूपी की कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों पर खुलकर बात की। यूपी में दंगाइयों से निपटने को लेकर सरकार के रवैये पर सीएम योगी ने कहा कि 2017 में यूपी में बीजेपी की सरकार बनते ही दंगे बंद हो गए।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ये शराफत का स्टाइल है; दंगों पर सरकारी दबंगई को लेकर योगी ने दिया मजेदार जवाब
फर्जी GST अधिकारी बन बेच दिया 20 टन स्क्रैप, गैंग का खुलासा; 4 बदमाश गिरफ्तार
कुशीनगर पुलिस ने फर्जी जीएसटी अधिकारी बनकर 20 टन स्क्रैप बेचने वाले गैंग का खुलासा मंगलवार को किया है। पुलिस टीम ने ट्रक और पिकअप वाहन सहित 50 लाख रुपये का स्क्रैप बरामद कर चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का ईनाम से दिया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: फर्जी GST अधिकारी बन बेच दिया 20 टन स्क्रैप, गैंग का खुलासा; 4 बदमाश गिरफ्तार
प्रीमेच्योर बच्चों को आ सकते हैं मिर्गी के दौरे, हो सकता है हार्मोन का असंतुलन
पूर्वी यूपी के बच्चों में मिर्गी के मामले कम होते नजर नहीं आ रहे हैं। मिर्गी की एक प्रमुख वजह प्रीमेच्योर डिलीवरी है। समय से पूर्व जन्म लेने वाले बच्चों में शुगर और कैल्शियम की कमी होती है। इसका असर बच्चों के मानसिक विकास पर पड़ता है। जिससे उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: प्रीमेच्योर बच्चों को आ सकते हैं मिर्गी के दौरे, हो सकता है हार्मोन का असंतुलन
पत्नी के लव अफेयर के बारे में जान गया पति, भड़कने की बजाए करा दी प्रेमी से शादी
विवाहेत्तर संबंधों की वजह से यूपी के मेरठ, औरैया और सहारनपुर जैसे शहरों में जहां हाल में हत्या जैसी जघन्य वारदातें हुईं वहीं यूपी के संतकबीरनगर से एक अलग ही कहानी सामने आई है। यहां एक शादीशुदा महिला (जो दो बच्चों की मां भी है) को गांव के ही एक युवक से प्यार हो गया। गांव में दोनों के बीच संबंधों की चर्चा आम हो गई तो पति को भी इसके बारे में मालूम चल गया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: पत्नी के लव अफेयर के बारे में जान गया पति, भड़कने की बजाए करा दी प्रेमी से शादी
प्रगति के लिए परिवार से लड़ गया था दिलीप, औरैया हसबैंड मर्डर केस में नया खुलासा
मैनपुरी के रहने वाले कारोबारी दिलीप यादव ने जिस प्रगति के लिए अपने परिवार से लड़ाई लड़ी, शादी के 15वें दिन उसी ने प्रेमी संग मिलकर मरवा डाला। औरैया के हसबैंड मर्डर केस की सच्चाई अब परत दर परत खुल रही है। नए-नए खुलासे हो रहे हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: प्रगति के लिए परिवार से लड़ गया था दिलीप, औरैया हसबैंड मर्डर केस में नया खुलासा
सब ढूंढेंगे, संभल पर बोले योगी, अब तक 54 खोजे; हर मंदिर के खुलेंगे कपाट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि संभल में मौजूद सभी मंदिरों को पुनर्जीवित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने अब तक शहर में 54 से अधिक तीर्थ स्थलों की पहचान की है और शेष को खोजने के प्रयास जारी हैं। एएनआई के एक पॉडकास्ट में सीएम योगी ने विभिन्न मुद्दों पर खुलकर बात की।
पूरी खबर यहां पढ़ें: सब ढूंढेंगे, संभल पर बोले योगी, अब तक 54 खोजे; हर मंदिर के खुलेंगे कपाट
यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित, हिन्दू सुरक्षित तो वो भी सुरक्षित; योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं। एएनआई के एक पॉडकास्ट में सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने संभल से लेकर मथुरा तक विभिन्न मु्द्दों पर खुलकर बात की। इस बीच जब उनसे यूपी में मुसलमानों की सुरक्षा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित, हिन्दू सुरक्षित तो वो भी सुरक्षित; योगी
प्रगति के लिए परिवार से लड़ गया था दिलीप, औरैया हसबैंड मर्डर केस में नया खुलासा
मैनपुरी के रहने वाले कारोबारी दिलीप यादव ने जिस प्रगति के लिए अपने परिवार से लड़ाई लड़ी, शादी के 15वें दिन उसी ने प्रेमी संग मिलकर मरवा डाला। औरैया के हसबैंड मर्डर केस की सच्चाई अब परत दर परत खुल रही है। नए-नए खुलासे हो रहे हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: प्रगति के लिए परिवार से लड़ गया था दिलीप, औरैया हसबैंड मर्डर केस में नया खुलासा
मुस्कान-सौरभ के घर मिला खून सना सूटकेस, बेडरूम से बाथरूम तक हैवानियत के निशान
मुस्कान और सौरभ के घर जांच के लिए मंगलवार शाम पहुंची फोरेंसिक टीम को खून से सना हुआ सूटकेस मिला है। माना जा रहा है पहले सौरभ का सिर और हाथ काटकर सूटकेस में रखा था। हैंडल टूटने और सूटकेस ठीक से बंद नहीं होने के कारण इन अवशेष को बाद में बैग में रखा गया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: मुस्कान-सौरभ के घर मिला खून सना सूटकेस, बेडरूम से बाथरूम तक हैवानियत के निशान
सौरभ हत्याकांड का असर, पति का सिर फोड़ पत्नी बोली- काटकर ड्रम में भर दूंगी
मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस का दिमागों पर कैसा असर पड़ा है इसकी एक बानगी मेरठ की ही एक कॉलोनी में देखने को मिली। यहां रहने वाले पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ तो आपा खो बैठी पत्नी ने युवक के सिर पर ईंट मारकर उसे लहूलुहान कर दिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: सौरभ हत्याकांड का असर, पति का सिर फोड़ पत्नी बोली- काटकर ड्रम में भर दूंगी
3 साल ARP रह चुके शिक्षकों को स्कूल भेजना गलत नहीं, HC का हस्तक्षेप से इनकार
तीन साल तक एआरपी (एकेडेमिक रिसोर्स पर्सन) रह चुके शिक्षकों को वापस स्कूल भेजने और नए शिक्षकों को एआरपी बनने का मौका देने में कुछ भी गलत नहीं है। बल्कि इससे विद्यार्थियों को उनके अनुभव का लाभ मिलेगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 3 साल ARP रह चुके शिक्षकों को स्कूल भेजना गलत नहीं, HC का हस्तक्षेप से इनकार