UP government big decision Meat shops will be closed within 500 meters of religious places यूपी सरकार का बड़ा फैसला: धार्मिक स्थल के 500 मीटर के दायरे में बंद होंगी मांस की दुकानें, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP government big decision Meat shops will be closed within 500 meters of religious places

यूपी सरकार का बड़ा फैसला: धार्मिक स्थल के 500 मीटर के दायरे में बंद होंगी मांस की दुकानें

  • धार्मिक स्थल और मंदिर के 500 मीटर के दायरे में मांस की दुकानें और बूचड़खानों पर प्रतिबंध लगाते हुए उन्हें बंद कराने का यूपी सरकार ने फैसला किया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताSat, 29 March 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
यूपी सरकार का बड़ा फैसला: धार्मिक स्थल के 500 मीटर के दायरे में बंद होंगी मांस की दुकानें

यूपी सरकार ने धार्मिक स्थल और मंदिर के 500 मीटर के दायरे में मांस की दुकानें और बूचड़खानों पर प्रतिबंध लगाते हुए उन्हें बंद कराने का फैसला किया है। इसके साथ ही रामनवमी के दिन इस बार बूचड़खाने व मांस की दुकानें बंद रहेंगी। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने शनिवार को इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए सभी जिलों को निर्देश भेज दिया है।

शासनादेश को सभी जिलाधिकारियों, पुलिस आयुक्तों, नगर आयुक्तों और अन्य स्थानीय अधिकारियों को भेजते हुए इसे तुरंत अमल में लाने का निर्देश दिया गया है। इसमें वर्ष 2014 और 2017 के आदेशों का भी हवाला दिया गया है, जिनका उद्देश्य अवैध पशु वध को रोकना है। हर जिले में डीएम की अध्यक्षता में समिति बनेगी। इसमें पुलिस, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पशुपालन विभाग, परिवहन विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अधिकारी को शामिल किया गया है। समिति बूचड़खानों का निरीक्षण करेगी, दैनिक पशु वध पर आंकड़े एकत्र करेगी और उल्लंघनों की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजेगी। समिति द्वारा यह भी देखा जाएगा कि पशुवधशालाओं में रोजाना कितने वध किए जा रहे हैं।

पशुओं का वध विधि रूप से स्थापित पशुवधशालाओं के अतिरिक्त अन्य किसी भी स्थान पर नहीं होने दिया जाएगा। इससे शांति व्यस्था के भंग होने की संभावना बनी रहती है। समिति द्वारा यह भी देखा जाएगा कि मांस की बिक्री मानक और तय स्थान पर ही हो। सभी पशु वधशालाओं का समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा। यांत्रिक पशुवधशालाओं पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

नवरात्र में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने शनिवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वासंतिक नवरात्र और श्रीरामनवमी से संबंधित तैयारियों की समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि देवीपाटन मंदिर, बलरामपुर, शाकुम्भरी देवी मंदिर सहारनपुर, विंध्यवासिनी देवी धाम, मीरजापुर आदि प्रमुख देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा। इस दौरान सीएम योगी ने नवरात्र के दिनों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा, सूर्य तिलक का दर्शन करने अयोध्या में पूरे देश से लोगों के आगमन की संभावना है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा से जुड़े सभी आवश्यक प्रबन्ध किये जाने चाहिए। कतारबद्ध श्रद्धालुओं को तेज धूप में खड़े होने में समस्या न हो, इसके लिए जूट मैटिंग कराई जाए। सभी देवालयों में पेयजल के पुख्ता प्रबंध होने चाहिए। छाजन की व्यवस्था कराई जाए।

मुख्यमंत्री ने नवरात्र के मद्देनजर नगर विकास विभाग और ग्राम्य विकास विभाग को क्रमश: नगरों और गांवों में मंदिरों/देवालयों के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में स्वच्छ परिवेश सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सफाई कर्मी भी लगाए जाएं। मुख्यमंत्री ने पुलिस को स्थानीय आवश्यकताओं के दृष्टिगत भीड़ प्रबंधन और फुट पेट्रोलिंग की बेहतर कार्ययोजना लागू करने के भी निर्देश दिये। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सभी जिलों में देवालयों/मन्दिरों में आवश्यक व्यवस्थाएं प्रारम्भ कर दी गई हैं।